मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। शरदोत्सव की पांचवी शाम हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक और नाटि किंग के नाम से मशहूपूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व पालिका सभासदों ने संयुक्त रूप से किया।
नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गीतों पर झूमे दर्शक
कुलदीप शर्मा ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत सतगुरू वंदना से की, उसके बाद कुलदीप शर्मा ने एक से बढकर एक जौनसारी और हिमाचली गाने सुनाकर दर्शकों को देर रात तक झूमने के लिए विवश कर दिया। शर्मा ने लोगों की फरमाइस पर कई गाने पेश किए। वहीं शर्मा के हिमाचली गाने ‘टेंसन नहीं लेने का टेंसन तो देने का‘गाने पर पंडाल में मौजूद लोग जमकर थिरके। बंठण चली देखे है जाती रे जाती रे,मेरी प्रीती जिंता,रोडु जादी मेरी अमीरे,कुल्लू मनाली लगी मेला के साथ ही अन्य गानों की प्रस्तुति दी।

इस मौके पर शर्मा ने कहा कि मसूरी शरदोत्सव में मै दूसरी बार अपनी प्रस्तुती दे रहा हुं,मसूरी में अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुती देने पर मुझे लगता है जैसे मैं अपने घर पर प्रस्तुती दे रहा हू़। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढी को अगर अपने कैरियर में सफलता हासिल करनी है तो उन्हें सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने गढ रत्न नरेंद्र सिह नेगी के शरदोत्सव में खल रही कमी को भी स्वीकार किया,उन्होंने शीघ्र ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 
स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते प्रतिभागी
इससे पहले दिन में गढवाल टैरेस पर मसूरी खेल संघ द्वारा ओपन स्केटिंग क्रास कंट्री रेस और रिंक रेस का आयोजन किया गया। स्केटिंग प्रतियोगिता अंडर 4 ब्वाईज 4 वर्ग में दरस पंवार ने प्रथम, अबीर कैंतुरा ने द्वितीय और निलाक्क्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 4,6 बालिका वर्ग में वान्या खंडुरी ने प्रथम, स्वास्ती रोहेला ने द्वितीय, अदाजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं रोड़ रेस में 12,14 बालक वर्ग में प्रथम रविन कुमार,दुतीय जतीन भटट और साहिल टम्टा ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं ओपन वर्ग में अमित थापा ने प्रथम,देवेंद्र बंगारी ने दुतीय और अमन चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा सर्व ग्राउंड में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आईटीबीपी बैंड के मधुर धुनो ने किया मंत्रमुग्ध
वहीं दोपहर दो बजे आईटीबीपी द्वारा लंढौर बाजार, शहीद स्थल झूलाघर और बैंड स्टेंड किताबघर पर बैंडों की मधुर धुन सुनाकर दशर्कों को मंत्रमु्ग्ध कर दिया। वहीं गाँधी चौक पर खेल संघ के तत्वाधान में स्थानीय बच्चों ने कराते के हैरतअंग्रेज करतब दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया। 


मसूरी गर्ल्स की छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति
वहीं सांय सात बजे से लेकर आठ बजे तक शगुन वैडिंग प्वाइंट में मसूरी गर्ल्स स्कूल, आकाशबाणी क्बल, नव ज्योति क्लब एवं जय श्री क्लब द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सामूहिक प्रस्तुतियां पेश की।

इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, सभासद विनोद सेमवाल, बीना पंवार, विरेंद्र पंवार, कुलदीप, अरविंद, रामी देवी, रमेश भण्डारी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours