मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: मसूरी शरदोत्सव के तीसरे दिन की शाम बॉलीवुड गायक दिलबाग सिंह के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या  का शुभारंभ आईटीबीपी के निदेशक दविंदर सिंह और पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 
 
बॉलीवुड गायक दिलबाग सिंह के गानों पर देर थिरकते रहे दर्शक
मसूरी शरदोत्सव में तीसरे दिन बॉलीवुड गायक दिलबाग सिंह के गानों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। दिलबाग सिंह ने "मेरी गली तनु वैड्स मनु रिट्नस" गाने के साथ गाने की शुरुवात की, जिसके बाद उन्होंने एक से बढकर एक गाने सुनाकर दर्शकों को देर रात तक झुमने के लिए मजबूर कर दिया। दिलबाग के "मनु छोरी थोडी जिनी पिठी है", "बिकटोरिया सिक्रेट", "बोट्मस यूपी", "ओ तीना ओ तीना", "भांगडे़ दा शौक" सहित अन्य पंजाबी गानों की धुन पर पूरा पंडाल झूम उठा। 
 
देर रात तक झूमते रहे दर्शक
इस मौके पर दिलबाग सिंह ने कहा कि उनके कौरियर की शुरुआत मसूरी से ही हुई है, सबसे पहले उन्होंने मसूरी शरदोत्सव में ही गाना गाकर अपने कैरियर की शुरूआत की थी। उन्होंने इसके लिए मसुरीवासियों का धन्यवाद अदा किया।
इससे पूर्व शहर में शरदोत्सव के दिन के कार्यक्रमों के तहत भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा द्वारा लंढौर चौक, रस्तोगी चौक, शहीद स्थल, गांधी चौक पर "कसूर किसका है" नाट्क का शानदार मंचन किया। वहीं गढवाल टैरेस पर फैंसी ड्रेस और फन गेम्स का आयोजन किया गया। वहीं एमपीजी कालेज में खेल संघ मसूरी द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी। उधर गढवाल टैरेस के पास आईटीबीपी के जवानों ने रॉक क्लामिंग का शानदार प्रर्दशन किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours