नयी दिल्ली वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार के एक मंत्री से जुड़ी एक कथित सेक्स सीडी के मामले मेंछत्तीसगढ़ पुलिस ने ग़ाज़ियाबाद से गिरफ़्तार किया हैग़ाज़ियाबाद की स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड दिए जाने के बाद उन्हें पुलिस रायपुर ले जा रही है विनोद वर्मा को यूपी पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार सुबह क़रीब तीन बजे उन्हें इंदिरापुरम के उनके घर से गिरफ़्तार किया था। पूरे मामले को पत्रकारों द्वारा प्रेस की आजादी पर हमला बताया गया है

इस पर विनोद वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत की उनके पास सीडी है और इसीलिए उन्हें गिरफ़्तार किया गया है

बीजेपी ने आरोपों को निराधार बताया
विनोद वर्मा की ओर से राजेश मूणत का नाम लिए जाने के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि मेरे पास कोई फोन नहीं आया ये कांग्रेस का षडयंत्र है, मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है सीडी पूरी तरह फर्जी है, ये मेरी चरित्र हत्या की कोशिश है आखिर पांच सौ सीडी बनाने की जरूरत क्या पड़ी? ये पूरा ब्लैकमेलिंग का खेल है

छत्तीसगढ़ पुलिस का कहना है कि उसने विनोद वर्मा के घर से 500 सीडी बरामद की है पुलिस ने बताया कि विनोद वर्मा को 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 384 (जबरन वसूलनी/ब्लैकमेलिंग) के आरोपों के तहत गिरफ़्तार किया गया है

पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर में रायपुर के पंढरी थाने में इस संबंध में एक एफ़आईआर दर्ज हुई हैहालांकि एफ़आईआर की कॉपी अभी पुलिस ने उपलब्ध नहीं कराई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें विनोद वर्मा का नाम शामिल नहीं है

पुलिस ने दावा किया कि 'सीडी गीता कॉलोनी में बनी जब हम सीडी बनाने वाले के पास पहुंचे तो उसने बताया कि कुछ लोग 25 तारीख़ को सीडी बनवाने के लिए उसके पास आए थे' उनके अनुसार, 'उसे सीडी की 1000 कॉपी बनाने को कहा गया था

कोर्ट में पेश होने से पहले सीडी से संबंधित सवाल पर विनोद वर्मा ने कहा, "मेरे पास सेक्स वीडियो पेन ड्राइव में है, पुलिस की ओर से पेश सीडी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है

हालांकि ग़ाज़ियाबाद की स्थानीय कोर्ट से ट्रांज़िट रिमांड मिलने के बाद विनोद वर्मा ने पत्रकारों से कहा, "वो राजेश मूणत की सीडी है, जो मेरे पास थीउन्होंने कहा, अब बहुत कुछ खुल जाएगा

इससे पहले कोर्ट में वर्मा के वकील ने कहा कि 'कोई रिपोर्ट नहीं है मेरे मुवक्किल के ख़िलाफ़, इनको कोई पहले से नोटिस भी नहीं दिया गया, 500 सीडी की बरामदगी की जो बात पुलिस कर रही है, उसे वो ख़ुद ले कर आई थी

वकील की दलील थी कि गुरुवार को दोपहर में एफ़आईआर दर्ज हुई और रात में तीन बजे ही उन्हें पुलिस ने उठा लिया, जिन मामलों में उन्हें गिरफ़्तार किया गया है, इसमें अधिकतम तीन साल की सज़ा है, इसलिए ज़मानत दी जाएउन्होंने कहा, "रंगदारी के लिए मेरे मुवक्किल ने कोई कॉल नहीं किया जिसका वेतन 36 लाख रुपये है, वो 2 लाख रुपये क्यों मांगेगा

एक प्रेस कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ के आईजी प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि पत्रकार विनोद वर्मा ने एक आपत्तिजनक सीडी की 500 प्रतियां बनावाई थीं, इसकी पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया

उन्होंने कहा कि "जिस आदमी ने सीडी बनाई है, उसको जब पुलिस ने तलब किया तो उसने सीडी बनवाने वाले व्यक्ति के साथ बातचीत के संदेश दिखाए

प्रदीप गुप्ता के अनुसार, "वह नंबर विनोद वर्मा का था, जिसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ की पुलिस ने उन्हें उनके निवास से हिरासत में लिया

उनके मुताबिक, "गुरुवार की दोपहर 2 बजे के आसपास रायपुर के प्रकाश बजाज नामक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके लैंड लाइन नंबर पर फ़ोन आया है कि उसके 'आका' की अश्लील सीडी फ़ोन करने वाले के पास है और अगर उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो उसके 'आका' को बदनाम कर दिया जाएगा

रायपुर में जब पत्रकारों ने आईजी से पूछा कि क्या ये फ़ोन विनोद वर्मा ने किए थे तो उन्होंने इससे इनकार किया, उन्होंने कहा कि ब्लैकमेलिंग के लिए फ़ोन किसने किया था इसकी जाँच चल रही है
 
सीडी में कद्दावर मंत्री, बीजेपी जांच कराए: कांग्रेस
बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस ने कहा कि हमारे पास ये सीडी आई थी हम चाहते थे कि इसकी पड़ताल कर इसे सामने लाया जाएलेकिन सरकार खुद इसे मुद्दा बनाना चाहती है इसलिए वरिष्ठ पत्रकार को आधी रात में गिरफ्तार करवा लिया और राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया सीडी में कद्दावर मंत्री हैं, सरकार जांच करवाए

आप नेता एवं पूर्व पत्रकार आशुतोष ने इसे प्रेस पर हमला करार दिया अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वर्मा की रहस्मय तरीके से गिरफ्तारी प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले के समान है

 सवालों से बचती रही छत्तीसगढ़ पुलिस
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रकाश बजाज ने अपनी शिकायत में विनोद वर्मा का नाम नहीं लिया है इसके साथ ही पुलिस ये भी नहीं बता पायी सीडी में क्या है और प्रकाश बजाज का आका कौन है?

बीबीसी और अमर उजाला के पूर्व पत्रकार की गिरफ्तारी की खबर बाहर आने के बाद इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के अनेक वरिष्ठ पत्रकार गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्रित हो गए थे



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours