देहरादून।  ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और कहा कि शीघ्र ही उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर जनांदोलन किया जायेगा। उनका कहना है कि एक अक्टूबर से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा। इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है।
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते प्रदेश प्रधान संगठन 

यहां परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरवीर परमार के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन कर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि लगातार आंदोलन किया जा रहा है लेकिन सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उनका कहना है कि प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पांडे ने 30 सितम्बर तक का समय दिया है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जायेगी, लेकिन इस बीच मांगों का निस्तारण नहीं हो पाया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।

उनका कहना है कि समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन जारी रखा जायेगा। उनका कहना है कि 14वें वित्त की धनराशि में की गई कटौती को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए और उत्तराखंड में पंचायतीराज एक्ट 2016 को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये और 73वें एवं 74वें संविधान संशोधन के तहत 29 विभाग पंचायतों के अंतर्गत करने की पुरानी व्यवस्था को यथावत रखा जाये। उनका कहना है कि  सरकार लगातार जन विरोधी निर्णय ले रही है, जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। 

उनका कहना है कि ग्राम प्रधानों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाना चािहए ओर नगर पालिकाओं व नगर निगमों में पंचायतों को शामिल करने का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा और  और पूरे प्रदेश भर में ग्राम पंचायत, नगर निगमों में सौंपें जाने के निर्णय के खिलाफ भी जनांदोलन किया जायेगा। उनका कहना है कि प्रदेश की सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन किये जा रहे हैं और जोशीमठ प्रधान संगठन जोशीमठ की चार पंचायत भेरग, बडा गांव, सेलंग, पैनी गांव को नगर पालिका जोशीमठ में शामिल करने का व्यापक स्तर पर विरोध कर रहा है। उनका कहना है कि जब तक सरकार अपने निर्णयों को वापस नहीं लेती है तब तक प्रदेश भर में आंदोलन चलते रहेंगें। 

इस अवसर पर नैनीताल के जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह बोहरा ने कहा कि अगर सरकार नहीं चेती तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा। 

इस अवसर पर धरने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरवर परमार, प्रदेश महामंत्री रितेश जोशी, कुंदन सिंह बोहरा, प्रवीन चैहान, राजीव चैधरी, मुस्कान, निर्भय सिंह, प्रवीन रमोला, वासुदेव भट्ट, महावीर पंवार, धनराज बंगारी, नरेन्द्र रावत, नारायण सिंह, सतीश जोशी, माधो सिंह चमोली, रोशनी चमोली, सीमा देवी, प्रदीप  भटट, राजकुमार त्यागी सहित प्रदेश भर से आये हुए ग्राम प्रधान मौजूद थे।  
/
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours