नीरज कुमार / खगड़िया
खगडिया जिले के गोगरी प्रखंड एवं आस-पास इलाकों में इन दिनों बिजली लचर समस्या को देखकर उपभोक्ताओं मे आक्रोश पनपता जा रहा है। गोगरी मे कब बिजली आती है और कब चली जाती है, पता तक नहीं चलता। दिनभर बिजली रानी आंख-मिचौली का खेल खेलती रहती है। मुश्किल से चार घंटे भी गोगरी मे विधुत सेवा बहाल नहीं हो पा रही है। जबकि अनुमंडल मुख्यालय में कम-से-कम बीस घंटे बिजली आपूर्ति बहाल करने का सरकारी आदेश है। आज मंगलवार को भी सुबह 5 बजे से ही शाम 4 बजे तक गोगरी प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली नही मिल पाई है। आई भी तो मात्र 25 मिनट ही बिजली रानी चली गई। बिलकुल ही विधुत सेवा सुबह से ठप है। अगस्त माह मे भी भीषण गर्मी से लोगों को बेचैनी महसूस हो रही है। उपभोक्ताओं ने बिजली की लचर समस्या को देखकर आंदोलन का मूड बना लिया हैं। इसी बीच रामपुर सरपंच सह समाजिक कार्यकर्ता नूर आलम ने आगामी 6 अगस्त को जमालपुर गोगरी बिजली कार्यालय के परिसर में ही आमरण अनशन करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि रामपुर सरपंच नूर आलम ने इससे पहले भी 12 जून को बिजली की समस्या एवं गोगरी मे विधुत सब स्टेशन की मांग को लेकर ही गोगरी प्रखंड के परिसर मे आमरन अनशन पर लोक गायक सुनील छैला बिहारी के साथ बैठे थे, जिसमें कि एसडीओ ने विधि-व्यवस्था का हवाला देकर प्रखंड मे परिसर मे 144 धारा लगा दिया था। फिर आमरण अनशन करने आए सरपंच नूर आलम एवं लोक गायक सुनील छैला बिहारी को सरकारी आदेशो के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक बार फिर से सरपंच नूर आलम ने बिजली की लचर समस्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और वो गोगरी प्रखंड के उपभोक्ताओं के साथ 6 अगस्त दिन रविवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है।
खगडिया जिले के गोगरी प्रखंड एवं आस-पास इलाकों में इन दिनों बिजली लचर समस्या को देखकर उपभोक्ताओं मे आक्रोश पनपता जा रहा है। गोगरी मे कब बिजली आती है और कब चली जाती है, पता तक नहीं चलता। दिनभर बिजली रानी आंख-मिचौली का खेल खेलती रहती है। मुश्किल से चार घंटे भी गोगरी मे विधुत सेवा बहाल नहीं हो पा रही है। जबकि अनुमंडल मुख्यालय में कम-से-कम बीस घंटे बिजली आपूर्ति बहाल करने का सरकारी आदेश है। आज मंगलवार को भी सुबह 5 बजे से ही शाम 4 बजे तक गोगरी प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली नही मिल पाई है। आई भी तो मात्र 25 मिनट ही बिजली रानी चली गई। बिलकुल ही विधुत सेवा सुबह से ठप है। अगस्त माह मे भी भीषण गर्मी से लोगों को बेचैनी महसूस हो रही है। उपभोक्ताओं ने बिजली की लचर समस्या को देखकर आंदोलन का मूड बना लिया हैं। इसी बीच रामपुर सरपंच सह समाजिक कार्यकर्ता नूर आलम ने आगामी 6 अगस्त को जमालपुर गोगरी बिजली कार्यालय के परिसर में ही आमरण अनशन करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि रामपुर सरपंच नूर आलम ने इससे पहले भी 12 जून को बिजली की समस्या एवं गोगरी मे विधुत सब स्टेशन की मांग को लेकर ही गोगरी प्रखंड के परिसर मे आमरन अनशन पर लोक गायक सुनील छैला बिहारी के साथ बैठे थे, जिसमें कि एसडीओ ने विधि-व्यवस्था का हवाला देकर प्रखंड मे परिसर मे 144 धारा लगा दिया था। फिर आमरण अनशन करने आए सरपंच नूर आलम एवं लोक गायक सुनील छैला बिहारी को सरकारी आदेशो के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक बार फिर से सरपंच नूर आलम ने बिजली की लचर समस्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और वो गोगरी प्रखंड के उपभोक्ताओं के साथ 6 अगस्त दिन रविवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours