भूषण कुमार/दलसिंहसराय/समस्तीपुर

दलसिंहसराय ।सावन की अंतिम सोमवारी को सीमावर्ती बेगुसराय जिले के बछबारा स्थित झमटिया गंगा तट से लाखो की संख्या में शिव भक्त पवित्र गंगा जल लेकर दलसिंहसराय भाया कौनैला होते हुये समस्तीपुर स्थित थानेश्वरस्थान में जलाभिषेक करने जाने वाले
कांवरिये की सुविधा को लेकर आज मंगलवार को शांति समिति की बैठक शहर के थाना परिसर में आयोजित की गई ।बैठक की अध्य्क्षता एसडीओ बिसुँदेव मंडल ने किया ।
वक्ताओं ने अपनी अपनी बाते रखी और कहा कि सेवा शिविर का समय पर उद्धाटन हो ताकि कांवरियो को कोई परेशानी ना हो ,चार पहियों वाली वाहनों पर शहर में प्रवेश रोक लगाई जायेगी ।

एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि शहर के सीमा पर घेरा लगा कर चार पहिये वाहनों को उस दिन रोका जायेगा ।
मौके पर सीओ अजय कुमार ,थानाध्यक्ष नरेश पासवान ,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हेमंत कुमार ,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश पासवान ,उपध्यक्ष चंदन प्रसाद ,वर्ड पार्षद शंभू प्रसाद साह ,गौरी शंकर ,सरपंच संघ के अध्यक्ष राज नारायण सिंह ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ,कपिल देव चौधरी ,अजनौल पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार ,राष्टीय लोक समता पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष स्वीटी प्रिया , सीपीएम की महिला नेत्री नीलम देवी ,शंभू प्रसाद राय , राष्टीय लोक समता पार्टी के प्रदेश सचिव रामसेवक सिंह ,आदि वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी ,एवं सैकड़ो की संख्या में समाजसेवक एवं बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours