अरेराज(पूर्वी चंपारण)।अरेराज अनुमंडल के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नीरपुर दक्षिण टोला गाँव में मदन प्रसाद के चापाकल से सफेद तरल पदार्थ निकलने से उनके परिजन काफी भयभीत है।
विदित हो की नीरपुर दक्षिण टोला गांव में में यह
तीसरी घटना है ।चापाकल मालिक मदन प्रसाद ने एक लिखित शिकायत सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अरेराज को देकर कर्रवाई करने का मांग किया है।उल्लेखनीय है कि हाल ही में इस चापाकल से करीब 100 मीटर की दूरी पर करीब 1 माह पूर्व रामचंद्र प्रसाद के चापाकल से सफेद तरल पदार्थ निकला था जिसका जाँच विभाग द्वारा करके प्रतिरोधक उपचार किया गया ।करीब 1 साल पूर्व  समीपवर्ती छठु यादव के चापाकल से भी सफेद तरल पदार्थ निकला था जिसके जांचोपरांत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा उक्त पानी को पिने पर रोक लगा दिया गया तथा विभागीय स्तर पर सरकारी चापाकल लगवाया गया ।समाचार लिखे जाने तक मदन प्रसाद के घर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का  कोई अधिकारी पहुंचकर जायजा नही लिया है।नीरपुर गांव निवासी समाजसेवी विश्वनाथ यादव,शंभु यादव,वशिष्ट नारायण यादव ,मजहर हुसैन,नन्द किशोर यादव(पूर्व पंचायत समिति सदस्य),रामाश्रय प्रसाद ,पूर्व मुखिया बंगला यादव ,उप मुखिया श्रीमती देवी जौजे सुरेंद्र प्रसाद ने एक  प्रेस ब्यान जारी का अरेराज अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय एवं मोतीहारी जिले के जिलाधिकारी अनुपम कुमार से मांग किया है कि यादव बाहुल्य नीरपुर  गांव के चापाकल के पानी से बारंबार निकल रहा सफेद तरल पदार्थ की वशेष जाँच कराकर प्रभावित लोगो को सरकारी तौर पर चापाकल जनहित में निर्गत कराने का कृपा किया जाय।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours