मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गाँव के समीप एन एच 28 फोरलेन पर गुरूवार को बस के भीषण टक्कर से बाईक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक में आग लग गई और देखते- देखते बाईक धू- धू कर जल राख के ढेर में तब्दील हो गयी । मौके पर पहुँची पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदातपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ युवक की हालत नाजुक बनी हुई है ।
बताया जा रहा है कि चकिया थाना के पोखरिया टोला गाँव निवासी अनिल कुमार सिंह मुजफ्फरपुर से घर लौट रहा था कि सदातपुर के समीप पीछे से आ रही ओम साई राम कंपनी के बस ने धक्का मार दिया । धक्का लगते ही युवक बाईक समेत सड़क पर गिर गया और बाईक में आग पकड़ ली । स्थानीय लोगों ने दौड़ कर जख्मी युवक को जलने से बचाया । इस दौरान स्थानीय आक्रोशित लोगों ने करीब आधे घंटे तक एन एच को जाम भी किया
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष रामानुज सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया । बताया जा रहा है कि जख्मी युवक का दाहिना हाथ बुरी तरह कट चुका है, वही काफी आंतरिक चोटें भी आयी है । युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है । प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से बस समेत चालक भागने में सफल हो गया है । बस तथा चालक की पहचान हो गयी है । गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours