पटना, सनाउल हक़ चंचल-
पटना।पश्चिमी चम्पारण के बेतिया के स्थानीय एमजेके अस्पताल सह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को हुए हंगामे के बाद चली गोली से अस्पताल के मरीज समेत कर्मी दहशत में हैं. अस्पताल के आउटडोर में शनिवार को करीब आधा दर्जन युवकों ने जमकर हंगामा किया. उसके बाद उपद्रवियों ने दो गोलियां भी चलायीं. हालांकि, गोलीबारी की घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन, हंगामा होते देख विवाद सुलझाने पहुंचे अस्पताल के प्रबंधक मोहम्मद शाहनवाज और प्रयास बाल गृह के एक कर्मी को मौके पर ही उपद्रवियों ने बंदूक के बट से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों घायलों का बयान दर्ज किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours