शेखपुरा (चंदन कुमार):-बिहार के शेखपुरा जिले के अरियरी के जखौर गांव में सांप काटने से एक बच्ची की मौत हो गई। जब झोपड़ी में लोगों ने देखा तो दर्जनों ने जहरीले सांप दिखे। जिसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई। बच्चे के पिता ने सांप पकड़ने वाले सपेरा को बुलाया। सपेरा ने
कई जहरीले सांप को झोपड़ी से पकड़ा। डर से नहीं जा रहे थे अंदर...
- घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किसान मुकेश कुमार की डेढ़ साल की बच्ची झोपड़ी नुमा घर में सोई हुई थी।
- इस दौरान जहरीला सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
- झोपड़ी के साथ ही आसपास के लोगों ने बगल में रखे ईंट में देखा तो उसमें से भी कई जहरीले सांप निकले।
- इतने सांप देखने के बाद डर से बच्ची के पिता घर में नहीं जा रहे थे। इस दौरान गांव के लोगों ने समझाया तो अंदर गए।
कुछ लोग दैवीय शक्ति मानने लगे
- गांव में एक साथ इतने जहरीला सांप देखकर कुछ लोग इससे दैवीय शक्ति मानने लगे।
- कुछ लोगों का कहना था कि दैवीय शक्ति के कारण ही इस गांव में दर्जनों सांप रह रहे थे।
- सूचना मिलने के बाद गांव में पुलिस पहुंची।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours