पटना/सनाउल हक चंचल

अररिया। कुआड़ी ओपी क्षेत्र के डढ़ापीपर गांव के निकट नवनिर्मित मां तारा फ्यूल सेंटर के सामने जलजमाव से आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने सोमवार को पंप के आगे सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंप के सामने मिट्टी भराई कर देने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें व धान के बिचड़े डूब गए हैं। चूंकि सड़क किनारे होकर पानी निकासी हो रहा था जिसे पंप पर वाहन के आने जाने के लिए मिट्टी भरकर जाम कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी बिरेन्द्र ¨सह ने पंप के कर्मियों से पूछताछ की और पानी निकासी कराने का निर्देश दिया। ग्रामीण अशोक मंडल, मंतलाल मंडल,अर¨वद मंडल, नागेन्द्र साह, नरेश पासवान, रामविलास मंडल, अर¨वद मंडल आदि ने सीओ श्री ¨सह से यथाशीघ्र जल निकासी कराने की बातें कही। सीओ ने पंप मालिक को 24 घंटे के अंदर जल निकासी करवाने का अल्टीमेटम दिया। सीओ के समझाने बुझाने पर लगभग दो घंटे के बाद जाम हटा। इस बीच यातायात बिल्कुल ठप रहा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours