जमुई से संजीत कुमार बर्णवाल
जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र सोनो झाझा मुख्य मार्ग पेलवाजन गांव के समीप धर्म कांटा पुल के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जो बस सुल्तानगंज से जल भर कर देवघर बासुकीनाथ होते हुए राजगीर जा रही थी की अचानक सोनो थाना क्षेत्र के पेलवाजन गांव के समीप धर्म कांटा के पास पुल में शनिवार रात तकरीबन नौ बजे बस की संतुलन बिगड़ने से बस पुल में जा गिरा, गिरने के बाद यात्री चिल्लाने लगे तभी पेलवाजन गांव के ग्रमीण ने आवाज सुन दौड़ कर पुल के पास पंहुचा, जहां देखा की एक बस पुल मे गिरी हुई हैं, ग्रमीणों ने तुरंत सोनो थाना और अस्पताल फ़ोन किया तभी सुचना पा कर सोनो प्रशासन और झाझा प्रशासन दोनों मौके पर पहुचे, और ग्रमीणों की मदद से घायल हुए यात्रियों को रेफरल अस्पताल सोनो पहुंचाया गया जिसमे तकरीबन 30 से 40 यात्री घायल बताया जा रहा था।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours