पटना, सनाउल हक़ चंचल-

गया ज़िला के गुरारू के सांप डसने से 15 साल के बच्चे की मौत के एक दिन बाद उसे जिंदा करने के लिए कब्र खोदकर पहले उसका शव निकाला गया। इसके बाद झाड़ फूंक कर मृत बालक को जिंदा करने की कोशिश की गई। बुधवार की सुबह इस नजारा को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी हुई थी। घटना बेलदार बिगहा टोला डबूर गांव की है।

बताया जा रहा है कि यहां शिव मंदिर के पास बैठे 15 साल के ओमप्रकाश को मंगलवार की दोपहर जहरीले सांप ने डंस लिया था। इसके कुछ ही देर बाद बालक की मौत हो गई थी।

जिंदा करने की लालसा में खोदी गई कब्र

बुधवार को गांव से कुछ दूरी पर इस्माइलपुर के निकट झाड़ फूंक करने वाली कुछ महिलाएं पहुंची व बालक को जिंदा करने की बात कही। इसके बाद महिलाओं के कहने पर कब्र में दफनाए गए बालक को ग्रामीणों ने निकाला। इसके बाद तंत्र मंत्र से उसे जीवित करने का प्रयास किया गया। लेकिन उसके प्राण वापस नहीं लौटे। इसके बाद शव को पुनः दफन कर दिया गया।

तांत्रिक महिलाओं ने ग्रामीणों को बताया कि सर्प दंश से बालक को मृत्यु हुए काफी देर हो चुकी हैं। बालक के नाक से बत्ती यदि नहीं गिरती, तो उसकी जान वापस आ सकती थी। इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी रही। गनीमत यही रही कि मृत बालक के जिंदा नहीं होने पर भी ग्रामीणों ने कोई अप्रिय वारदात को अंजाम नहीं दिया। सूचना के बाद भी पुलिस व प्रशासन के कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं नजर आए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours