संजीत कुमार बर्णवाल,जमुई
 जमुई  :- जिले के झाझा थाना क्षेत्र के जमोखर्य पंचायत अंतर्गत फतेपुर गांव के स्कुल में बज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे और एक शिक्षका घायल हो गई है ! मिली जानकारी के अनुसार घायल संतोष कुमार स्कुल के क्लास रूम थे । आज दोपहर लगभग दो बजे अचानक वर्षा होने लगी तभी शिक्षका और बच्चा साथ में खड़े थे। आचनक  बज्रपात हुई जिसकी चपेट में फतेपुर गांव निवासी  शम्भू मंडल का 12 वर्षिय पुत्र संतोष कुमार और शिक्षका संजू कुमारी उम्र 29 वर्ष जो ब्रजपत की झटका लगने पर घायल हो  गई ! ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल झाझा लाया गया जहाँ डॉक्टर ने बालक कि हालत नाजुक  देख कर  बेहतर इलाज के लिए झाझा निजी हॉस्पिटल  भेज दिया और शिक्षका संजू कुमारी कि हालात सामान्य हालात बताया जा रहा है और बालक संतोष कुमार का हालात नाजुक बताया जा रहा है। झाझा के बी डी ओ ने इलाज के लिए संतोष कि माँ को सहायता प्रदान किया ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours