पटना, सनाउल हक़ चंचल
पटना। दरभंगा डीएमसीएच के किसी भी वार्ड में भर्ती मरीजों का सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मेडिसिन वार्ड परिसर में स्थित रेडियोलॉजी विभाग में होता है। इमरजेंसी से लेकर किसी भी वार्ड से जांच घर की दूरी तीन सौ मीटर है। पूरा सड़क पार कर जांच कराने मरीजों को जाना पड़ता है वो भी स्पीड ब्रेकर जर्जर सड़कों के बीच से। यहां तक कि कई बड़े गड्ढे भी इस बीच हैं।
ऐसे में, खुले स्ट्रैचर पर मरीजों को जांच के लिए ले जाना वो भी झमाझम बारिश के बीच परिजनों के लिए किसी आफत से कम नहीं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours