मुकेश कुमार
पूर्वी चंपारण:-रामगढ़वा र्गल्स हाई स्कुल व एन.एच.28 रोड के पास तेज गति से आ रही सफारी गाड़ी ने नेपाली होरो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर के बाद धटना स्थल पर सफारी सवारी व बाइक सवारी बाल- बाल दुर्घटना से बचे।जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर सैप जवानो के साथ थाना एस.आई-अशोक सिंह ने बताया कि सफारी मालिक-सीमी गुप्ता निवासी-मुझफ्फरपुर के है,जो सफारी गाड़ी न०BR06PD3863 है जो रक्सौल के तरफ से तेज रफ्तार आ कर होरो नेपाली बाइक गाड़ी न० ना१२प४२६७ साहु साह निवासी-मधुबन के है जो रामगढ़वा बाजार से रक्सौल कि तरह जाने के क्रम में सफारी गाड़ी में कम ब्रेक होने के कारण बाइक सवार गिर गया,दोनो गाड़ी टक्करायी। जिसमे सफारी गाड़ी ने बाइक को घसिटे हुए कुछ दुरी पर जा फसी।घटना स्थल सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष-राजेश कुमार ने दोनो गाड़ी को हिरासत में लिया,सफारी गाड़ी व बाइक दोनो सवारी सुरक्षित है।बाइक सवार की पहचान हुई जो शंकर मंदिर रामगढ़वा बाजार में श्री लाल हार्डवेर दुकान के यहां संबंध है।
पूर्वी चंपारण:-रामगढ़वा र्गल्स हाई स्कुल व एन.एच.28 रोड के पास तेज गति से आ रही सफारी गाड़ी ने नेपाली होरो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर के बाद धटना स्थल पर सफारी सवारी व बाइक सवारी बाल- बाल दुर्घटना से बचे।जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर सैप जवानो के साथ थाना एस.आई-अशोक सिंह ने बताया कि सफारी मालिक-सीमी गुप्ता निवासी-मुझफ्फरपुर के है,जो सफारी गाड़ी न०BR06PD3863 है जो रक्सौल के तरफ से तेज रफ्तार आ कर होरो नेपाली बाइक गाड़ी न० ना१२प४२६७ साहु साह निवासी-मधुबन के है जो रामगढ़वा बाजार से रक्सौल कि तरह जाने के क्रम में सफारी गाड़ी में कम ब्रेक होने के कारण बाइक सवार गिर गया,दोनो गाड़ी टक्करायी। जिसमे सफारी गाड़ी ने बाइक को घसिटे हुए कुछ दुरी पर जा फसी।घटना स्थल सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष-राजेश कुमार ने दोनो गाड़ी को हिरासत में लिया,सफारी गाड़ी व बाइक दोनो सवारी सुरक्षित है।बाइक सवार की पहचान हुई जो शंकर मंदिर रामगढ़वा बाजार में श्री लाल हार्डवेर दुकान के यहां संबंध है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours