पटना, सनाउल हक़ चंचल-
पटना। सीबीआई ने शुक्रवार को लालू यादव के 12 ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई रेल मंत्री रहते लालू द्वारा हर्ष कोचर को रेलवे के 2 होटल (रांची और पुरी में) गलत तरीके से दिलवाने के मामले में की गई। क्या है मामला...
- रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद ने हर्ष कोचर को रेलवे के 2 होटल (रांची और पुरी में) गलत तरीके से दिलवाए।
- इसके बदले हर्ष कोचर ने लालू को 2 एकड़ जमीन दी, जिस पर मॉल बन रहा था। यह जमीन डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम रजिस्ट्री हुई थी।
- इस कंपनी की डायरेक्टर राजद के राज्यसभा सदस्य प्रेम गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता थी।
- 2014 में लालू के बेटे तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, बेटी चंदा और रागिनी इस कंपनी के डायरेक्टर बनाए गए।
- 12 नवंबर, 2016 को कंपनी का नाम बदलकर लारा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया। ला माने लालू, रा माने राबड़ी।
- नई कंपनी लारा प्रोजेक्ट्स के माध्यम से जमीन पर लालू परिवार का कानूनी कब्जा हो गया।
- 14 फरवरी, 2017 से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र तेज प्रताप और तेजस्वी को इसका निदेशक बनाया गया। कंपनी में राबड़ी देवी का 2402 और दोनों पुत्रों के 800-800 शेयर हैं।
सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया है, जिसमें 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
आरोपी नं. 1- लालू प्रसाद यादव
2006 में जब लालू रेलमंत्री थे, तब रांची और पुरी में होटलों के टेंडर जारी करने में गड़बड़ी की गई। दोनों होटल गलत तरीके से कारोबारी हर्ष कोचर को दिए गए।
आरोपी नं. 2- राबड़ी देवी (लालू की पत्नी)
प्रेम गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता ने डिलाइट मार्केटिंग कंपनी लिमिटेड राबड़ी देवी को ट्रांसफर कर दिया।
आरोपी नं. 3- तेजस्वी यादव (बिहार के डिप्टी सीएम)
तेजस्वी यादव डिलाइट कंपनी के डायरेक्टर बने। जिसे बाद में लारा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम दिया गया।
आरोपी नं. 4- सरला गुप्ता- (आरजेडी नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी)
डिलाइट मार्केटिंग कंपनी सरला गुप्ता चलाती थी। हर्ष कोचर से जमीन मिलने के बाद सरला ने कंपनी राबड़ी देवी को ट्रांसफर कर दिया।
आरोपी नं. 5- पी. के. गोयल
जब लालू रेल मंत्री थे तब पी. के. गोयल आईआरसीटीसी के एमडी थे। उनपर हर्ष कोचर और विनय कोचर को गलत तरीके के रांची और पुरी में होटल दिलाने का आरोप लगा है।
आरोपी नं. 6- विजय कोचर
विजय कोचर सुजाता और चाणक्या होटल के मालिक हैं। इन्हें रांची और पुरी में रेलवे के दो होटल मिले थे।
आरोपी नं. 7- विनय कोचर उर्फ हर्ष कोचर
विनय सुजाता होटल्स कंपनी के डायरेक्टर और विजय कोचर के भाई हैं। इनपर लालू से रेलवे के दो होटल के बदले जमीन देने का सौदा करने का आरोप लगा है।
आरोपी नं. 8- लारा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम बदलकर लारा (लालू राबड़ी) प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम दिया गया था। इस कंपनी में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के शेयर हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours