देहरादून। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पांच दिसंबर को हिमालयन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह के बाद उपराष्ट्रपति राजभवन आएंगे। राजभवन में दोपहर के भोज के बाद वापस दिल्ली रवाना होंगे।
उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में बैठक की। उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने फुलप्रूफ व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी करेंगे। पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। बैठक में कारकेड प्लान, चिकित्सा, लाइनअप, सेफ हाउस सहित सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours