मसूरी कार्निवाल को गत वर्षो में हुए कार्निवाल के लीक से हटकर मनाने के दिए निर्देश
देहरादून। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 25 दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह मसूरी में आयोजित होने वाले विन्टरलाईन कार्निवाल के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों एवं मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने गत वर्ष आयोजित हुए महोत्सव की व्यवस्थाओं पर आय-व्यय तथा इस वर्ष में आयोजित होने वाले महोत्सव पर व्यय की प्रतिपूर्ति पर सम्बन्धित अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होने महोत्सव की तिथि एवं उपयुक्त स्थल का निर्धारण करने के निर्देश समिति के सदस्यों को दिये। उन्होने महोत्सव के उद्घाटन के समय होने वाली शोभा यात्रा एवं महोत्सव के दौरान आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, दैनिक कार्यक्रमों, खेलकूद एवं स्टार नाईट्स के आयोजन के सम्बन्ध में भी समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को कार्निवाल में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्शित करने हेतु प्रचार-प्रसार के उचित माध्यम अपनाने के निर्देश दिये, जिससे अन्य राज्यों से भी मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव में पर्यटकों की आमद बढने के साथ ही राज्य की आर्थिकी एवं पर्यटन प्रदेश का संदेश देश-विदेश में पंहुचे। ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए बड़े ग्रुपों से भी स्पोंसर्ड (प्रायोजन) कराया जाये, जिससे धन की प्रचुर उपलब्धता हो सके। इसके साथ ही कार्निवाल का सोशल मीडिया, फेसबुक पर वृहद प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होने इस कार्निवाल को गत वर्षो में हुए कार्निवाल को लीक से हटकर मनाने के निर्देश अधिकारियो को दिये। उन्होने कहा कि कार्निवाल के अवसर पर विभिन्न प्रदेशों की शोभायात्रा एवं बैंड का प्रदर्शन भी कराया जाये। इसमें मसूरी होटलियर्स व्यवसायियों से उन्होने अपेक्षा की, कि जो कलाकार बाहर से बुलाये जायेंगे उनके खाने एवं ठहरने की व्यवस्था की जिम्मेदारी उनके द्वारा वहन की जाये। इसके लिए कलाकारों को एयरपोर्ट से लाने एवं उन्हे छोड़ने की जिम्मेदारी गढवाल मण्डल विकास निगम द्वारा की जाये।
बैठक में उन्होने फण्ड की व्यवस्था हेतु विभिन्न विभागों/संस्थाओं के अध्यक्षों से बात करने के निर्देश दिये तथा कार्निवाल का प्रचार-प्रसार के लिए सोषल मीडिया, इलैक्ट्रॅानिक व प्रिंट मीडिया के साथ-साथ एफ.एम. रेडियों के द्वारा स्थानीय संस्कृति व पहचान को दर्शाने वाले लोगों को शामिल करते हुए कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों स्थानीय कल्चर व स्थानीय पहचान जैसे स्थानीय फूड, ड्रेस, हैण्डीक्राफ्ट, कला आदि का अधिक उपयोग किया जाय। उन्होने कार्निवाल में शामिल किये जाने वाले कार्यक्रमों की अगली बैठक हेतु पूरा कार्य विवरण तैयार करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस. रावत, अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मसूरी मीनाक्षी पटवाल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के.एस रावत, व सीमा नौटियाल, एवं मसूरी विण्टर कार्निवाल समिति के सदस्य एवं होटल उसोसियेषन के अध्यक्ष एवं महामंत्री भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours