देहरादून। उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल एवं वित्त व संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने आज भराड़ीसैंण (गैरसैण) पहुंच कर आगामी 7 दिसम्बर से प्रस्तावित विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लिया।
भराड़ीसैंण (गैरसैण) में विस सत्र की तैयारियों का जायजा लेते वित्त मंत्री व विस स्पीकर।
विधान सभा अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण में अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सत्र सर्दी के मौसम में आयोजित हो रहा है इसलिए ठण्ड से बचने के इंतजाम भी पूरे करने होंगे। उन्होंने नवनिर्मित विधान सभा भवन एवं सदन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विधायकों एवं मंत्रियों के रहने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। विधान सभा भवन भराणीसैण में मंत्रियों एवं विधायकों का रहने के लिए 60 कमरे पूर्ण रूप से तैयार है। साथ ही विधान सभा अध्यक्ष ने पानी, बिजली एवं नेेटवर्क सम्बन्धित व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया की व्यवस्थाओं में कोई लापरवाही न बरती जाए। 

इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, विधान सभा सचिव जगदीश चन्द, जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी, तृप्ति भटट वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक चमोली, उपजिलाधिकारी गैरसैंण, मुख्य कोषाधिकारी चमोली, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, अधिसासी अभियन्ता जल निगम, प्रबन्धक गढ़वाल मण्डल विकास निगम, प्रबन्धक एन0बी0सी0सी0 एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours