मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दो दिवसीय 15वें जिला सम्मलेन की शुरुआत विशाल रैली के साथ हुई, रैली  भगत सिंह चौक पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गाँधी चौक तक गई, जहाँ वह सभा में तब्दील हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने भाजपानीत केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला व भाजपा सरकार को गरीब, अल्पसंख्यक, महिलाओं व दलितों का घोर विरोधी बताया। 
रैली निकालते माकपा कार्यकर्ता
गुरुवार को गाँधी चौक में सभा में तब्दील हुई रैली को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव का0 राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि माकपा ने हमेशा जनहित के मुद्दों सिद्दत के साथ उठाया है और धर्मनिरपेक्षता में अहम् भूमिका निभाती आ रही है। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है और जनसमस्याओं को हल करने के बजाय येनकेन प्रकारेण सरकार की प्राथमिकता साम्प्रदायिक माहौल पैदा कर सत्ता को कब्जाए रखना है। भाजपा के मंसूबों को विफल करने के लिए माकपा राज्यभर में जनजागरण अभियान चलाएगी।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय सचिव का0 विजय रावत ने कहा कि जब देश व प्रदेश में घोर दक्षिणपंथी एवं प्रतिगामी सरकार केंद्र व राज्य में शासन कर रही है, ऐसी विपरीत परिस्थितियों में पार्टी का सम्मलेन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की तमाम नीतिया गरीब, अल्पसंख्यक, महिलाओं तथा दलितों के साथ ही श्रमिक व किसान विरोधी हैं। इन क्षेत्रों में इस सरकार के शासन में लगातार उत्पीडन बढ़ा है। सभा को सचिव मंडल के कामरेड सुरेन्द्र सजवाण, वीरेंद्र भंडारी, इंदु नौडियाल, शिवप्रसाद देवली, लेखराज, कमरुद्दीन आदि ने भी संबोधित किया

माकपा के जिला सम्मलेन में श्रमिकों, महिलाओं की समस्याओं व बिगडती कानून व्यवस्था पर विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमे राज्य महिला आयोग को अधिकार संपन्न व स्वायत बनाने, महिलाओं के कानून लागु करने के लिए प्रयाप्त बजट आवंटित करने,महिला आरक्षण बिल पास करने, राज्य सरकार के सार्वजनिक, निजी क्षेत्र, निगमों में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने, राज्यभर की स्कीम वर्करों को सामाजिक सुरक्षा के साथ 10000 रूपये न्यूनतम वेतन व ग्रेज्युटी व भविष्य निधि की सुविधा प्रदान करने, आन्दोलनकारी आशाओ से वार्ता कर सम्मानजनक हल निकालने, भवन सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम की भांति ट्रांसपोर्ट एक्ट बनाकर होटल व स्कूलो में कार्यरत कर्मचारियों को भविष्य निधि, ई०एस०आई व वेतन का भुगतान चैक के माध्यम से करने, यूनियनों की शिकायतों पर एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने, उपनल कर्मियों को विभाग व निगमों में संविदा कर्मी नियोजित करने, श्रम कानूनों का सख्ती से पालन कराने सहित अनेक मांगे सरकार से की गई है

इस अवसर पर का० संभु प्रसाद ममगाई, शेर सिंह, कृष्ण गुनियाल, माला गुरुंग, केदार सिंह चौहान, होटल रेस्टोरेंट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सोबन पंवार, बैशाख सिंह, विक्रम बलुड़ी, रमेश महर, बुद्धि रमोला, नरेश पयाल, हरीश जोशी, हुकुम सिंह राणा, राजेश रावत, बीना रावत, सुनीता सेमवाल, सपना रतूड़ी सहित भरी संख्या में यूनियनों से जुड़े श्रमिक मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours