देहरादून/टिहरी। पुलिस के प्रति आम जनमानस में ज्यादातर नकारात्मक छवि ही देखने को मिलती है, लेकिन जब पुलिस जवान अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाते है, तो कम ही लोग होते है, जो उनका हौसला आफजाही करते हैं। 


एक घटना ऐसी ही विगत दिवस ऋषिकेश-चम्बा मोटर मार्ग पर घटित हुई। देहरादून निवासी रामचन्द्र भट्ट जो सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं, अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बादशाही थौल, चम्बा गये हुए थे। 

गत 30 सितम्बर को अपने पैतृक गांव से देहरादून के लिए परिवार संग रवाना हुए। रास्ते में फकोट-आगराखाल के बीच उनकी बहु का पर्स, रास्ते में छूट गया, जिसमे नगद धनराशि के अलावा अन्य सामान था। जब पर्स छूटने का उन्हे आभास हुआ, तो किसी गाड़ी वाले ने बताया कि एक टूरिस्ट वाहन द्वारा उनके पर्स को अपने पास रख लिया गया है, जो चम्बा की ओर जा रहा है। आगराखाल चौकी  में श्री भट्ट द्वारा उक्त वाहन के संबंध में सूचना दी गई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आगराखाल चौकी  के कांस्टेबल अनिल सालार और मोहित रावत द्वारा नागणी चौकी  को सूचना दी गई। नागणी चौकी  प्रभारी बलवंत सिंह और कांस्टेबल हिमांशु चैधरी द्वारा उक्त टूरिस्ट वाहन से पर्स लेकर, उसकी सूचना श्री भट्ट और उनके परिजनों को दी गई। श्री भट्ट आगराखाल से नागणी गये और अपना सामान वापस लिया। जिस पर श्री भट्ट और उनके परिजनों ने पुलिस के जवानों का दिल से आभार व्यक्त किया। आम तौर पर पुलिस ऐसे मामलों में जल्दी से कोई कार्यवाही नही करती और करती भी है, तो कागजी कार्यवाही में लम्बा समय लग जाता है, लेकिन इस घटना में पुलिस जवानों ने श्री भट्ट की समस्या को समझते हुए त्वरित कार्यवाही की, जिसकी सभी क्षेत्रवासियों ने सराहना की।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours