कीर्तिनगर। ढुंडसिर जनकल्याण विकास समिति द्वारा आयोजित 8 किमी की मैराथन दौड़ में श्रीनगर के राजीव नंबूरी ने बाजी मारी। दौड़ को क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में 234 युवक-युवतियों  ने प्रतिभाग किया। 
विजेताओं को  सम्मानित करते क्षेत्रीय प्रतिनिधि
सोमवार को विकास खंड कीर्तिनगर के धारी ढुंडसिर क्षेत्रान्तर्गत ढुंडसिर जनकल्याण विकास समिति के तत्वाधान में पौराणिक ढुंडेश्वर महादेव मंदिर के संरक्षण व क्षेत्रीय युवक युवतियों में खेल भावना को जागृत करने के उद्देश्य से स्यालसौड़ से ढुंडेश्वर महादेव मंदिर तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीनगर के राजीव नंबूरी प्रथम व श्रीनगर के सौरभ पटवाल द्वितीय तथा सीतापुर (यूपी) के अमित वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को विजेताओं को क्षेत्रीय विधायक व समिति की ओर से क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रूपये पुरूस्कार राशि के चेक के साथ ही प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। 
ढुंडसिर जनकल्याण विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह चौहान ने मैराथन प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय जनता का आभार जताया वहीँ प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। चौहान ने बताया कि दौड़ में प्रतिभाग के लिए विभिन्न जिलों के 230 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया था। जिसमें 234 प्रतिभागी ही मैराथन दौड़ में प्रतिभाग कर पाए। चौहान ने बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य ध्येय युवाओं में खेल की भावना का विकास करना है।  

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बिजयंत सिंह निजवाला, जिला पंचायत सदस्य विपिन पंवार, अजयपाल पंवार, संजीव चौहान, अवतार सिंह, दिगंबर उनियाल, राजेन्द्र रावत, उत्तम सिंह पंवार, जितेन्द्र सिंह, नरेंद्र कुंवर आदि इस दौरान मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours