मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। गढवाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने किंक्रेग के पास बन रही निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग निर्माण कार्य में देरी पर अधिकारियों को फटकार लगाई व पार्किंग निर्माण को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
शुक्रवार
को गढवाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने किंक्रेग के पास बन रही पार्किंग का
निरिक्षण करने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एएस भण्डारी को
निर्देश देते हुए कहा कि तय समयानुसार पार्किंग निर्माण कार्य पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। मंडलायुक्त ने कहा कि ठेकेदार के साथ जो अनुबंध हुआ है, उसके मुताबिक अब तक काफी कार्य हो जाना चाहिए था, लेकिन कार्य को देखते हुए चाहे जो भी परिस्थिति रही हो, अब तक का कार्य संतोषजनक नही कहा जा सकता है। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देशित किया कि आईआईटी रूडकी से फाउंडेशन का नया डिज़ाईन बनकर तैयार हो गया है, तो उसे तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। वहीँ उन्होंने जो डीपीआर पहले बनायीं गयी थी, उसमे जो भी खामिया थी, और उस पर जो भी कार्यवाही अभी तक की गयी है, उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार समय पर पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया,
तो लापरवाही के लिए सबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। उन्होंने पार्किंग कार्य में हो रही देरी के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को कडी़ फटकार लगाई व निर्माणाधीन पार्किग की डीपीआर सबंधित सभी दस्तावेजो सहित पीडब्लुडी के अधिकारियों को उनके समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये। वहीँ उन्होंने कहा कि नवम्बर में वे यहाँ का फिर से निरिक्षण कर एक महीने के कार्य की समीक्षा करेंगे, यदि फिर भी कार्य संतोषजनक नही पाया गया, तो कार्यवाही की जाएगी।
इस
मौके पर जिलाधिकारी एएस मुरूगेशन, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता
एएस भण्डारी, जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी सहित सबंधित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours