मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। युवा लेखिका एमी मोंडे की कविता संग्रह "रेजिडेंट एलियन" किताब का विमोचन अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक रस्किन बांड द्वारा किया गया। पुस्तक के बारे जानकारी देते हुए लेखिका ने बताया कि पुस्तक में घर में एक नारी के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में कविताओं के माध्यम से वर्णन किया गया है।
युवा लेखिका एमी मोंडे द्वारा लिखित कविता संग्रह "रेजिडेंट एलियन" किताब का विमोचन करते प्रसिद्ध लेखक रस्किन बांड |
आज मंलिगार स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में युवा लेखिका एमी मोंडे द्वारा लिखित कविता संग्रह "रेजिडेंट एलियन" किताब के विमोचन के अवसर पर लेखक रस्किन बांड ने किताब की सराहना करते हुए कहा कि लेखिका द्वारा किताब में महिलाओं के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं का बखुबी से जिक्र किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए लेखिका एमी मोंडे ने बताया कि उक्त पुस्तक में घर में एक नारी के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं को कविता के माध्यम से वर्णन किया गया है। उन्होंने बताया उन्हें बचपन से ही लिखने का शौक था, जब वो बारह साल की थी, तब उन्होंने रस्किन बांड द्वारा लिखित पुस्तक "द रूफ ऑफ द रोड" को पढा, जिसको पढने के बाद वे काफी प्रभावित हुई और उन्होंने भी लेखन को अपना कैरियर चुना। उन्होंने बताया कि इस किताब में वो कवितायें भी शामिल हैं, जो उन्होंने 14 साल की उम्र में लिखी थी। पुस्तक में कुछ नई और कुछ पुरानी कविताओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और चुनौती का डटकर सामना करके आगे बढना चाहिए। उन्होने कहा कि वे प्रसीद्ध लेखक स्व0 टॉम अल्टर से भी काफी प्रभावित थी और वे जल्द ही ऑल्टर पर भी एक पुस्तक लिखेंगी, जिसका विमोचन मसूरी में ही किया जायेगा। उन्होंने कहा ये उनके द्वारा लिखी गयी पहली किताब है और आगे भी वे लेखन को जारी रखेंगी।
किताब का संकलन शामला पुनीत द्वारा किया गया है। शामला ने बताया कि एमी को बचपन से ही लिखने का शौक था, लेखन में एमी की रूची को देखते हुए उन्होंने उसे किताब लिखने के लिए प्रेरित कर किताब को पूरा लिखने तक उसका सहयोग भी किया।
किताब का संकलन शामला पुनीत द्वारा किया गया है। शामला ने बताया कि एमी को बचपन से ही लिखने का शौक था, लेखन में एमी की रूची को देखते हुए उन्होंने उसे किताब लिखने के लिए प्रेरित कर किताब को पूरा लिखने तक उसका सहयोग भी किया।
इस मौके पर लेखक गणेश शैली, स्टिफन ऑल्टर, नरेद्र दिक्षीत, प्रेमनाथ, प्रलयमंडल सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours