मसूरी, मसूरी आज तक: पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध निर्माण कार्य धडल्ले से जारी है. ऊँची पहुँच व रसूखदार लोगो में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का डर कहीं नजर नही आ रहा. जब विभागीय कर्मचारी व अधिकारी पांच दिनो के अवकाश पर हैं, तो रसूखदार खुलेआम इसका फायदा उठाते दिख रहे हैं.



मसूरी में अवैध निर्माण कार्यों का होना आम बात है, एमडीडीए के अधिकारी एवं कर्मचारी जब अवकाश पर होते हैं, तो अवैध निर्माण कार्य बेखौफ होकर होते दिखाई देते हैं. गरीब और आम लोगों में तो विभाग का थोडा बहुत डर अभी भी दिखाई देता है, लेकिन ऊँची पहुँच व रसूकदार लोगो के लिए जैसे विभाग नाम की कोई चीज नजर नही आती. 

ताज़ा मामला तिलक लाईब्रेरी रोड पर स्थित एक होटल का है, जिसमे दिन में सरेआम टीनशेड डाला जा रहा है. इसके साथ ही दो दिन पहले झडीपानी में भी एक होटल में भी टीन शेड डाला गया है. विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश या छुट्टियों पर रहने का फायदा कैसे उठाया जाता है, ये इसका एक जीता जागता उदाहरण है. 

इस संबंध में सहायक अभियंता एस एस रावत ने कहा है कि प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस सम्बन्ध में अवर अभियंता को व सुपरवाईजरो को सम्बंधित काम को रुकवाने और नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को जैसे ही कार्यालय ख़ुलेगा सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.

हालांकि सहायक अभियंता नियमानुसार कार्यवाही का दावा कर रहे हो, लेकिन ये हकीकत है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अभी तक अवैध निर्माणों के खिलाफ उच्च स्तरीय कार्यवाही नहीं कर पाया, जैसा कि लंढौर छावनी परिषद् ने हाल ही में की है. हां छोटे अवैध निर्माणों पर सीलिंग आदि की कार्यवाही प्राधिकरण अवश्य करती रही है.


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours