देहरादून। यूथ फाउंडेशन आगामी अप्रैल और मई में प्रस्तावित सेना भर्ती रैली के लिए युवाओं को तैयार करेगा। इसके लिए गढ़वाल के चार जिलों में युवाओं का सेलेक्शन 10 नवंबर से किया जाएगा। चयनित युवाओं को कैंप में भर्ती के लिए तैयार किया जाएगा। सेलेक्शन शिविर में अन्य जनपदों के युवा भी भाग ले सकते हैं।


नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल की प्रेरणा से संचालित यूथ फाउंडेशन राज्य के युवाओं को सेना भर्ती के लिए तैयार कर रहा है। हाल ही में दून और हल्द्वानी में हुई सेना भर्ती में भी बड़ी संख्या में फाउंडेशन से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने प्रतिभाग किया। अब फाउंडेशन ने अप्रैल और मई में होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए प्रशिक्षण कैंप लगाने की तैयारी कर दी है। इसके लिए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी के युवाओं का सेलेक्शन किया जाएगा। फाउंडेशन अलग-अलग जगह सेलेक्शन शिविर लगाएगी। जहां युवाओं का चयन करने के बाद प्रशिक्षण कैंप में भर्ती होने से पहले फिजिकल और रिटर्न के लिए तैयार किया जाएगा। फाउंडेशन के सूरज नेगी ने बताया कि सेलेक्शन के बाद तय कैंपों में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन कैंपों से करीब 15 सौ युवाओं के चयन होने की उम्मीदें हैं। उत्तरकाशी के सांकरी, पुरोला, बड़कोट, चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी, धौंतरी, उत्तरकाशी रामलीला मैदान, टिहरी के नैनबाग, थत्यूड, चंबा, नरेंद्रनगर, न्यू टिहरी, ढालवाला, अंजनीसैंण, देवप्रयाग, लंबगांव, घनसाली, बूढ़ाकेदार, रुद्रप्रयाग में मयाली, कांडई, ऊखीमठ, चोपता, चमोली में गौचर, गोपेश्वर, गैरसैंण, देवाल, घाट, जोशीमठ, उर्गम में कैंप लगेंगे। सेलेक्शन कैंप में चयनित युवाओं को उत्तरकाशी के कवां, चमोली के नागनाथ पोखरी, रुद्रप्रयाग के अगस्त्युमुनि, श्रीनगर और देहरादून में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours