अल्मोड़ा। सरकार जनता के द्वार की परिकल्पना को साकार करने के उद््देश्य से जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज खत्याड़ी जन मिलन केन्द्र में चैपाल लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें आज प्राप्त हुई उसका निस्तारण एक निश्चित अवधि के अन्तर्गत कर दिया जायेगा। इस चैपाल में 17 शिकायतें प्राप्त हुये जो पेयजल, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा से जुडी हुई थी।
जिलाधिकारी ने राजकीय उमा विद्यालय तलाड़ की पेयजल समस्या को गम्भीरता से लेते हुये कहा कि इस योजना में जो भी धनराशि व्यय होगी उसकी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी साथ ही शिकायत कर्ता बंसती देवी के आवेदन पत्र पर उन्होंने कहा कि उनके भवन में ड्रेनेज का जो पानी की समस्या है उसका प्रस्ताव ग्राम सभा की खुली बैठक में रखा जाय ताकि उसे जिला योजना में सम्मिलित किया जा सके। इसके अलावा शिकायतकर्ता पूरन सिंह के आवेदन पत्र पर उन्होंने कहा कि उनके घर के समीप जो गन्दा पानी आ रहा है उसके लिये खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे स्थलीय निरीक्षण कर उस समस्या का निदान करायेंगे। होली एंजिल स्कूल के पास पानी के रिसाव को बन्द करने के लिये उन्होंने अधिक्षण अभियन्ता जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा अनेक आवेदन कर्ताओं ने भारी वर्षा के कारण पैदल मार्ग टूटने व आवासीय भवनों को हुये नुकसान की शिकायत की इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सैनार मदन सिंह ने गैस के वाहन को ग्राम सभा तक पहुॅचाने की बात कही इस पर चैपाल में उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने कहा कि उस रोड के बारे में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से रिर्पोट प्राप्त कर यदि वाहन जानी की स्वीकृति मिल जायेगी तो वहां पर वाहन भेजने की व्यवस्था की जायेगी। ग्राम प्रधान ने खत्याडी से खूॅट को जाने वाले मार्ग की मरम्मत करने और डामरीकरण करने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान तलाड़ विनोद कनवाल ने पेयजल की समस्या सहित गांव की अनेक समस्याओं से अवगत कराया। इस चैपाल में ग्रामीणों ने यह भी शिकायतें रखी की वन पंचायत भूमि में सड़क बन जाने से अभी तक ग्रामीणांे को मुआवजा नही मिल पाया है इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उसका समाधान करायंे।
जिलाधिकारी ने इस चैपाल में समाज कल्याण विभाग में जिन लोगों की पंेशन नहीं मिल पा रही थी तुरन्त समाज कल्याण अधिकारी से वस्तु स्थिति प्राप्त कर मौके पर ही उसका निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि जो भी समस्यायें ग्रामीणों की है वे ग्राम सभा की बैठकों में उसको रखें ताकि ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी उसका संज्ञान लेते हुये अवगत करायेंगे। इस चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल, उपजिलाधिकरी सदर विवेक राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निशा पाण्डे, अधिक्षण अभियन्ता जल संस्थान के0एस0 खाती, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एच0बी0चंद, प्रमुख चिकित्सा अधिक्षण बेस टी0डी0 रखोलिया, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, तहसीलदार श्रीमती खुशबू आर्या, ग्रामीण क्षेत्र के बहादुर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours