देहरादून। डीआईजी गढवाल पुष्पक ज्योति ने कहा है कि आज के परिवेश में राज्य को नशे से मुक्त करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी को सजग रहना होगा। इसी कड़ी में 2 अक्टूबर से 24 दिसम्बर तक प्रदेश स्तरीय युवा संवाद किये जाएंगे।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में डीआईजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि युवाओं की दशा व दिशा, आतंक का हथियार नशा, प्रदेश स्तरीय युवा संवाद का आयोजन प्रदेश भर में मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड कर रही है और संपूर्ण प्रदेश में पिछले 6 वर्ष में 1500 से अधिक शिक्षण संस्थानों में 5 लाख अधिक छात्र छात्राओं के बीच नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष 2 अक्टूबर 2017 से 24 दिसम्बर तक प्रदेश स्तरीय युवा संवाद किये जा रहे है और युवाओं की दशा और दिशा, आंतक का हथियार नशा पर संपूर्ण प्रदेश में युवा संवाद अभियान चलाया जायेगा। उनका कहना है कि नशे को किसी भी प्रकार से पनपने नहीं दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने कहा है कि अब तक लाखों युवक व युवतियों को नशे के प्रति जागरूक किया गया है और प्रदेश के स्कूलों में इस अभियान को चलाया गया है और उनमें जागरूक लाई गई है। उनका कहना है कि इसके साथ ही साथ चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए भी जनता को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर अपना परिवार के संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाये जाने के लिए कार्य करना होगा और इसके लिए एकजुटता आवश्यक है। इस अवसर पर एसपी सिटी प्रदीप राय, पुरूषोत्तम भटट, संजय श्रीवास्तव, डा. मुकुल वर्मा, सचिन थपलियाल, आकाश गौड, शुभम सिमल्टी, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours