मुकेश कुमार
पूर्वी चंपारण(बिहार):-रामगढ़वा प्रखंड के रामगढ़वा पंचायत के मुखिया-चन्द्रिका प्रसाद ने मनमानी तरीका से नाला की सफाई कराये।मुखिया जी नाला सफाई के बारे में पुछा गया कि वार्ड न०10,11,4 और रोड के पास नाला की पानी बहती है व तीन वार्ड का नाला सफाई एक साल से नही हो रही है,मुखिया जी बताया कि जहाँ मेरी इक्छा वही पर सफाई की जाऐगी।मनरेगा पी.ओ.रेजी विजय जी फोन पे वार्तालाप पर बताये कि जिस वार्ड में नाला की पानी रोड पर बह रही हो,व नाला जाम हो गयी हो उसे भी सफाई करनी है।नाला सफाई कमी होने से निदां करने वाले-विक्की कु०,अरविन्द पांडे(विधायक प्रतिनीधि),मत्यस्यजीवी अध्यक्ष-संजय सहनी,नागेन्द्र सहनी,धुप सहनी,भुषण कुमार,आदि लोगो।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours