ब्रैकिंग
नवीन कुमार वर्मा
कल्याणपुर, समस्तीपुर, बिहार

समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना अंतर्गत कोयला कुण्ड पुल के पास  दवा व्यवसायी रंभदारपुर निवासी मजरुलहक पिता-स्व0 इज़रारूल हक  से बीते रविवार अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल, मोबाइल व 1,30,000 (एक लाख तीस हजार)रुपये लूट लिए थे। घटना बीते रविवार  रात 8 बजे की है। कल्याणपुर पुलिश द्वारा जाँच के क्रम में बीते घटना में शामिल दो अपराधियों को पकड़ लिया गया जिसके पास से लुटे गए मोटरसाइकिल और   26,000 (छब्बीस हजार) रुपया भी बरामद किया गया । पकड़े गए अपराधी में रतबारा ग्राम निवासी मो0 बदिउलजमा का पुत्र मो0 तौकीर उर्फ रसीद थाना कल्याणपुर व वरिशनगर थाना अंतर्गत साजनपुर ग्राम निवासी विनोद कुमार का पुत्र कुणाल कुमार उर्फ सन्नी बताया है पुलिस ने बताया कि इन दोनों पर पहले से कई आपराधिक मामले जैसे डकैती , लूट , हत्या, रेफ इत्यादि दर्ज है। थाना प्रभारी अमजद अली इस अपराधी को पकड़े जाने को लेकर काफी उपलब्धि मान रहे है और मई माह में हुई घटना का भी उजागर होने की उम्मीद है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours