पटना, सनाउल हक़ चंचल-
पटना। बिहार के भागलपुर में रविवार की सुबह एक यात्री बस की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी से भागलपुर जा रही यात्री बस भागलपुर के रंगरा स्थित भवानीपुर चौक पर एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक पूर्णिया की अोर जा रही थी, जबकि बस भागलपुर पहुंचने वाली थी।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का भाग पूरी तरह टूट गया। इसमें फंसकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल एक बस यात्री की भी मौत हो गई। बस में करीब 40 लोग सवार थे, जिनमें करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को नवगछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में चार गंभीर घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours