पटना, सनाउल हक़ चंचल-

पुर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय भोटाहा में शिक्षक ने बच्चे को बुरी तरह से पीट दिया। बात बस इतनी थी कि तीसरी कक्षा के बच्चे मो. सोहेल (10 साल) ने स्कूल के शिक्षक अमर कुमार पासवान को स्कूल आने पर कहा, प्रमाण सर। जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो मासूम को लगा कि मास्टर साहब ने सुना नहीं, उसने फिर दोबारा कहा- प्रणाम सर।

इस बात पर मास्टर साहब गुस्से से आग-बबूला हो गए और बच्चे की पिटाई कर दी। डंडे से भी पीटा। वे बच्चे को तब तक पीटते रहे, जब तक कि बच्चा बेहोश नहीं हो गया। शिक्षक की पिटाई से बाकी बच्चे सहम गए। उधर, शिक्षक का इतने से जी नहीं भरा। उसी हालत में बच्चे को ले जाकर विद्यालय की कक्षा कक्ष में बंद कर दिया। इस दौरान स्कूल में पढ़ रहे मो. सोहैल के साथी मो. शाहिल और मो. इकराम ने बताया कि जब सोहेल बेहोश हो गया तो वे लोग दौड़कर उसके पास आए और मुंह पर पानी छिड़ककर उसे होश में लाया। इसके बाद शिक्षक ने बच्चे को दोबारा कमरे में बंद कर दिया। बच्चों ने किसी तरह सुनाई पहुंचाई तब बच्चे को केनगर पीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया। छात्र के पिता मो. असीरउद्दीन ने घटना की लिखित शिकायत केनगर थाने में दी है। केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मैं तो पिटाई के वक्त नाश्ता कर रही थी : प्रधानाध्यापक

स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक कविता कुमारी ने कहा कि घटना के वक्त वह नाश्ता कर रही थी। पिटाई की सूचना मिली है। बीईओ को सूचना दी जाएगी। पिटाई करने वाले शिक्षक से संपर्क नहीं हो पाया। उधर इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि अगर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।

नाराज ग्रामीणों ने किया स्कूल में एक घंटे प्रदर्शन

मो. सोहैल ने बताया कि बंद कमरे में सर मुझे कुछ देर के बाद निकालते और मेरी पिटाई कर के फिर बंद कर देते। मैंने बहुत ही मिन्नतें की, लेकिन मास्टर साहब नहीं माने। मामले से गुस्साए अभिभावक और कुछ ग्रामीण बुधवार को स्कूल पहुंचे और होहल्ला करने लगे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने शिक्षक को भला-बुरा भी कहा और हाथापाई की नौबत आ गई।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours