पटना, सनाउल हक़ चंचल-

पटना जिले के मनेर के महादेव स्थान के पास सोमवार की रात तेज गति से आ रही सफारी ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। दो घायलों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। बरात से लौट रहे थे सभी...

- घटना के बारे में बताया जाता है कि तेज गति से आ रही सफारी गाड़ी ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।

- तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों की अस्पताल ले जाने के दौरान में मौत हो गई।

- मनेर के सहलीचक से अंकु नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सफारी गाड़ी से सवार होकर बिहटा के मौदही गांव बरात में गया था और देर रात बरात से लौट रहा था।

- मनेर के महादेव स्थान के पास सफारी ने एक खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी ट्रक आगे जाकर पेड़ से टकरा गई

- मृतकों में चार लोग ब्यापुर के और एक सहालीचक का रहने वाला था।

- घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को सफारी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours