समस्तीपुर/दलसिंहसराय:- दलसिंहसराय में मुख्यमंत्री के 29 जून के दलसिंहसराय आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर मंगलवार को राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव मिलिंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पहुची टीम ने बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया । पटना से आयी टीम ने बालिका उच्च विद्यालय से जुड़ी हर जरूरी दास्ताबेज से लेकर शिक्षक उपस्थित पंजी , छात्राओं की उपस्थित पंजी आदि का अवलोकन करते हुए दास्तावेजों की विडियो ग्राफी भी किया। टीम ने विद्यालय के एचएम के अनुपस्थिति के कारण प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजनी कुमार द्विवेदी से विद्यालय भवन से जुड़ी दस्तावेज सहित अन्य अभिलेखों की मांग किया। लेकिन प्रभारी प्रचार्य ने प्राचार्य मो0 रिजवान अहमद एवं लिपिक अनिल कुमार के छुट्टी में रहने का कारण अभिलेख प्रस्तुत करने में असमर्थता जतायी। टीम प्रमुख बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव मिलिंद कुमार सिन्हा ने विद्यालय भवन सहित कुल उपलब्ध भूमि से संबंधित दस्तावेज़ अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जांच के दौरान सचिव श्री सिन्हा ने विद्यालय परिसर के अलावा परती पड़ी हुई लगभग ढ़ाई कट्ठे जमीन का भी स्थलीय निरीक्षण किया। विद्यालय में चार शिक्षक विधिवत अवकाश में थे। लगभग तीन घंटों तक चली इस निरीक्षण से शिक्षको के बीच हड़कंप मचा रहा।
वही मौके पर वरीय शिक्षिका मीरा कुमारी, जितेंद्र कुमार ठाकुर, पूजा कुमारी, माला कुमारी,तबस्सुम आरा, प्रियंका कुमारी, लाला मंडल सहित अन्य कई शिक्षक,शिक्षिका तथा कर्मी उपस्थित थे ।विदित हो कि सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2009 में सेवा यात्रा से दौरान अनुमंडल मुख्यालय की मात्र एक बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं की संख्या को देखते हुए नये विद्यालय भवन के साथ साथ बालिका शिक्षा को लेकर आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन स्थानीय जनता को दिया था। लेकिन 8 वर्षो से वह आश्वासन धरातल पर नही उतरा हैं। लेकिन दलसिंहसराय के रामपुरजलालपुर स्थित आरएल महतो शिक्षण संस्थान के उदघाटन को लेकर 29 जून को आगमन से पूर्व बालिका उच्च विद्यालय का बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव के द्वारा निरीक्षण कही न कही मुख्यमंत्री के आश्वासन की याद को ताजा जरूर कर दिया है । अब देखना लाजमी है की क्या अब बालिका उच्च विद्यालय का दिन बदलेंगे या फिर यह मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सिर्फ दिखावा मात्र हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours