जमुई संजीत कुमार बर्णवाल
जमुई(बिहार):-जमुई थाना क्षेत्र में लोहा पंचायत स्थित जोकटिया जंगल के पुल समीप नकाबपोश लुटेरों ने मंगलवार की रात दर्जन भर राहगीरों को निशाना बनाया। पीड़ित राहगीरों ने बताया कि लूट के दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई। बुधवार को लखनकियारी निवासी गोरेलाल मंडल व हरकेशर वर्णवाल ने इस संबंध में सोनो थाने में लिखित आवेदन दिया है। लूट के शिकार हुए लखनकियारी गांव के हरकेशर वर्णवाल व गोरेलाल मंडल ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर वे दोनों झाझा से अपने गांव लखनकियारी लौट रहे थे। जैसे ही जोकटिया नदी की पुलिया पार कर कुछ दूर आगे बढ़े कि तीन नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। हरकेशर वर्णवाल के बाइक नहीं रोकने लाठी चला दी जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। लुटेरों ने हरकिशोर की नाक पर लाठ चला दी जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा। बाद में लुटेरों ने बगल की झाड़ी में ले जाकर गोरेलाल मंडल से नकद 35730 रुपये व दो सिमवाला मोबाइल लूट लिया। वहीं हरकेशर वर्णवाल से नकद 4700 व दो सिमवाला एक मोबाइल लूट लिया। इनलोगों ने बताया कि झाड़ी में और भी लुटेरे छिपे हुए थे और अन्य राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे। यहां यह बता दें कि जोकटिया पुल लुटेरों का सेफ जोन माना जाता है। यहां अक्सर लूट की घटनाएं होती रहती है।
जोकटिया पुल पर लूट की घटित घटना की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा मामला सामने आता है तो वे फौरन समुचित कार्रवाई करेंगे।
सोनो थाना अध्यक्ष अरबिन्द कुमार
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours