पटना, सनाउल हक़ चंचल
नालंदा जिले के एकंगरसराय में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। दो बाइक में टक्कर के बाद सड़क पर चार लोग घायल होकर पड़े थे तभी तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सभी को रौंद दिया। घायल को सदर हॉस्पिटल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया है। ऐसे हुआ हादसा...

शुक्रवार को एकंगरसराय इस्लामपुर मेन रोड पर बाबू बिगहा के पास दो बाइक में टक्कर हो गई।

घायल महेंद्र मिस्त्री के बेटे सिद्धनाथ मिस्त्री ने कहा कि मेरे बहनोई पटना सिटी निवासी सोनू मिस्त्री, मेरे पिता महेंद्र मिस्त्री के साथ एकंगरसराय जा रहे थे।

बाबू बिगहा गांव के दो युवक आलोक कुमार और रवि कुमार भी बाइक से आ रहे थे।

बाबू बिगहा गांव के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार चार लोग सड़क पर पड़े तभी तेज रफ्तार बोलेरो कार उनकी ओर मौत बनकर आई।

सड़क पर पड़े चारों लोगों को रौंदते हुए कार चली गई। कार से रौंदे जाने के बाद सोनू मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं, आलोक और रवि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

नवजात बच्चे को न देख सका सोनू

मृतक सोनू कुमार अपने नवजात बच्चे को नहीं देख सका। सोनू की शादी इस्लामपुर के बूढ़ा नगर मोहल्ले में अप्रैल 2016 में हुई थी।

सोनू की मौत के महज 12 घंटे पहले उसकी पत्नी राधा ने बेटे को जन्म दिया था। सोनू अपने बेटे को न देख सका।

हादसे के बाद मृतक के परिजन और गांव के लोग उग्र हो गए। गुस्साए लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया।

घटना स्थल पर एकंगरसराय तथा औंगारी थानाप्रभारी दिनेश कुमार मालाकार और अनिल कुमार आए, लेकिन उग्र ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours