पटना, सनाउल हक़ चंचल-
हिलसा (बिहारशरीफ). शहर के अति व्यस्ततम योगीपुर मोड़ के पास शुक्रवार को एक महिला स्कॉर्पियो में बैठे एक पुरुष को गाड़ी के बाहर से ही चप्पल पिटने लगी। गुस्से से भरी महिला ने बताया कि गाड़ी में बैठा उसका पति है, जिसकी अय्याशी से वह तंग आ चुकी है।
उक्त महिला पहले से ही हिलसा शहर के योगीपुर मोड़ पर पति का इंतजार कर रही थी। जैसे ही पति स्कार्पियो से योगीपुर मोड़ के पास पहुंचा पत्नी अचानक गाड़ी के आगे खड़ी होकर हंगामा करने लगी। चप्पल हाथ में लेकर मारने लगी। पति ने गाड़ी का शीशा बंद कर लिया। महिला ने जबरन गाड़ी का शीशा खुलवाकर सरेआम गाड़ी में बैठे अय्याश पति को चप्पल से जमकर धुनाई कर दी।
नाम पता पूछने पर भड़क गई महिला
पति के जाने के बाद पत्नी ने कहा कि वह तीन बच्चे का बाप है। वह हमेशा दूसरी लड़की के साथ मौज मस्ती करता है। हालांकि महिला से नाम पता पूछने पर भड़क गई और कहा कि इससे आप लोगों को क्या मतलब है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours