देहरादून। प्रदेश की स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाये जाने सहित अनेक मांगों को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। कहा कि सरकार लगातार जन भावनाओं का अनादर कर रही है जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा।
उपवास व धरना देते उपपा के कार्यकर्त्ता |
भाजपा व कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए सभी को आगे आना होगा। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की सरकार जीरो टाॅलरेंस के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। यहां उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ता केन्द्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी के नेतृत्व में धरना स्थल पर इकटठा हुए और वहां पर अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य को बने 17 वर्ष पूर्ण होने को है और दुख की बात है कि पृथक उत्तराखंड राजय निर्माण की मांग जिन कारणों से उठाई गयी थी वह आज तक पूरी नहीं हो पाई है और शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है। वक्ताओं का कहना है कि प्रदेश की सरकार जीरो टाॅलरेंस के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है और प्रदेश के विकास के लिए किसी भी प्रकार की कोई नीति तैयार नहीं की जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि के दयनीय हालत पर जिक्र करना बेकार है यही नहीं प्रदेश में खरीद पफरोख्त की तुच्छ राजनीति का नया कीर्तिमान स्थापित कर उत्तराखंड की छवि को बिगाडने का काम किया गया है और प्रदेश को उन्नति के शिखर पर पहुुंचाने का दिवास्वप्न दिखाया जा रहा है, लगातार कोरी घोषणायें की जा रही है और ऐसे में प्रदेश की स्थाई राजधानी का सवाल हो, बार बार गैरसैंण के नाम पर छलने का काम किया जा रहा है।कार्यवाही नहीं की गई तो सडकों पर उतरकर जनांदोलन किया जायेगा। एक ओर भाजपा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने की बात कर रही है और वहीं दूसरी ओर शीतकालीन सत्र गैरसैंण भराडीसैंण मेंआयोजित कर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। वक्ताओं का कहना है कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर विफल रही है।
इस अवसर पर पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी, ए पी जुयाल, कुलदीप मधवाल, ज्ञानवीर त्यागी, भार्गव चंदोला, शीला रावत सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours