टिहरी गढ़वाल, मसूरी आज तक संवाददाता (वीरेंद्र वर्मा): 32व़े नैनबाग शरदोत्सव समारोह के तीसरे दिन का शुभारम्भ काबिना मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट
अतिथि राजपुर विधायक खजान दास, क्षेत्रिय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, मसूरी
नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा
आदि ने शिरकत की।
खिलाडियों के साथ काबिना मंत्री सुबोध उनियाल |
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय नैनबाग के लिए क्षेत्रिय विधायक प्रीतम पंवार ने तीन लाख की घोषणा की। सांस्कृतिक संध्या राइका नैनबाग के खेल मैदान मैं विभिन्न कलाकारों द्वारा लोक-संस्कृति की प्रस्तुति हुई। इस खेलकूद समारोह में कब्बड़ी में व बालिका वॉलीवाल का मैच अल्मोड़ा व देहरादून के बीच हुआ, जिसमें देहरादून की टीम विजयी रही।
समारोह में आधा दर्जन से अधिक कलाकारों के नाम रही और देर रात तक रेशमा शाह महेंद्र सिंह चौहान आदि कलाकारों के गीतों पर श्रोता झूमते रहे। शनिवार को सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति के द्वारा आयोजित 32वां नैनबाग शरदोत्सव की दूसरी रात्रि सांस्कृतिक संध्या के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता राजेश नौटियाल व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमेन्द्र बिष्ट ने संयुक्त रुप में संध्या का शुभारंभ विधिवत रीबन काटकर दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय कलाकार प्रियंका पंवार, समीर एंड पार्टी, सीताराम शर्मा ,लता चौधरी द्वारा जौनपुरी ,जौनसारी की गीतों की धूम रही।और दर्शको को खूब नचाया। वही उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध गायिका रेशमा शाह ने भद्वराज देवता की बंदना से शुरूवाद की और यमुना को पाणी, व अनेक गानों से गायक सनी दयाल ने महासू देवता की वंदना के साथ व आमा भाणजीये, चौमासा, तेरा झुमका की सुंदर प्रस्तुति दी व महेंद्र सिंह चौहान ने ओम नमः शिवाय की वंदना के साथ शुरू करते हुए से दर्शकों को देर रात तक झूमने को मजबूर किया। रात्रि संध्या में पहुंचे युवा नेता राजेश नौटियाल ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है जिसमें क्षेत्र प्रदेश के सर्वागीण विकास में प्रत्येक की भागीदारी सुनिश्चित के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम करें।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र रावत, दर्शन लाल नौटियाल, सचिव प्रदीप कवि (बिट्टू ),जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्याम सिंह पंवार, मीरा सकलानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जोध सिंह रावत, उद्यान पण्डित कुन्दन सिंह पंवार, विक्रम सिंह चौहान, अर्जुन सिंह, शांति सिंह रमोला, सरदार सिंह राणा, सन्दीप चौहान, अजीत पंवार, सुभाष बोनियाल, राहुल पंवार, राजेन्द्र चौहान व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours