देहरादून। विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के सुधारीकरण को मुख्य सचिव रामास्वामी ने एन0एच0ए0आई0 राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियंो को निर्देश दिये हैं। उन्हांेेने संबंधित विभाग को आगामी 10 दिन मेें सड़क को दुरूस्त करने को कहा है। 
एनएच सुधारीकरण के संबंध में मुख्य सचिव के साथ बैठक करते विधायक पुष्कर सिंह धामी। 
बैठक में मार्ग के वैकल्पिक सड़क पैच, फिलिंग व नये मार्ग के लिए 18 करोड़ का नया प्रस्ताव, बाईपास निर्माण व प्रभावितो को मिलने वाले मुआवजे सहित अन्य सभी प्रमुख मुद्दों पर विधायक से चर्चा की गयी एवं शीघ्र कार्य करने का भरोसा दिलाया गया। बैक में मुख्य अभियन्ता एके आर्या, पी0डी0 कार्की, मुख्य अभियन्ता राजमार्ग हरिओम शर्मा, सचिव राजस्व हरिवंश चुघ, सैन्थिल पंडियन सहित अधिकारी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडे़ सभी कम्पनीयो के ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours