मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक गणेश जोशी ने ध्वजारोहरण कर किया। वहीँ गाँधी चौक पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में बापू व शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया व दोनों महापुरुषों को याद कर उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।
गाँधी चौक पर बापू व शास्त्री जी को पुष्पांजली अर्पित करते पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला व अन्य |
गांधी चौक पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोतसिंह गुनसोला व पालिका सभासदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व जोत सिंह गुनसोला ने बापू और शास्त्री के बताये रास्तों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि वो बापू और शास्त्री जी के सपनो का भारत बनाने में अपना योगदान देंगे।इस मौके पर रोटरी क्लब मसूरी ने नगर पालिका परिषद के चार सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ढौंढियाल, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर, सभासद शशि रावत, बीना पंवार, रामी देवी, वीरेंद्र पंवार, शिवानी भारती, कुलदीप रावत, अरविन्द गुसाई, सुभाषिनी बर्त्वाल, भरोसी रावत, जीएस मनचंदा, आरएन माथुर सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुति देती सरस्वती विद्या मंदिर छात्राएं |
दूसरी ओर गांधी निवास सोसाइटी एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विधायक गणेश जोशी ने ध्वजारोहण किया व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को पुष्पांजली देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया, वहीँ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी ने विद्यालय के छात्रों द्वारा हस्त लिखित पत्रिका ज्योति पुंज का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती की पदाधिकारी तृप्ति रयाल ने किया।
सफाई अभियान में हिस्सा लेते भाजपा कार्यकर्ता |
वही भाजपाईयों द्वारा विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में शहर मे सफाई अभियान चलाया गया और लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में गांधी निवास सोसायटी के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पालिका सभासद शशि रावत, कैंट सभासद पुष्पा पडियार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, डीके जैन, मीरा कैंतुरा सकलानी, अनीता सक्सेना, राकेश अग्रवाल, अमित भटट, कपिल मलिक के साथ ही प्रधानाचार्य मनोज रयाल एवं विद्यालय के समस्त आचार्य व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours