देहरादून। गदर एक प्रेम कथा के निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा की नई फिल्म जीनियस दिल की लड़ाई दिमाग से के गाने तेरा फितूर चढ़ गया रे की शूटिंग एफआरआइ में की गई। इस दौरान एफआरआइ में घूमने के लिए आए सैंकड़ों टूरिस्ट शूटिंग स्थल पर जमा हो गए और शूटिंग का लुत्फ उठाया।
फिल्म के जरिये अनिल शर्मा अपने बेटे एवं गदर एक प्रेम कथा में सन्नी देओल के बेटे का किरदार निभा चुके उत्कर्ष शर्मा को बतौर हीरो लांच कर रहे हैं। उनके अपोजिट फिल्म में नवोदित अभिनेत्री इशिता का चयन किया गया है। एफआरआइ की मेन बिल्डिंग व गार्डन में गाने की शूटिंग की गई है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है। सोमवार को टीम मसूरी पहुंचेगी, जहां फिल्म के कई मुख्य सीन के साथ गानों की शूटिंग की जाएगी। इसके अलावा साइंस सेंटर में भी फिल्म के कई मुख्य सीन शूट किए जाएंगे। इससे पहले फिल्म की शूटिंग रुड़की में की गई। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा आइआइटी छात्र की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में उनके अलावा मिथुन चक्रवर्ती, केके रैना, मुनि झा व नवाजुद्दीन सिद्दकी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती व नवाजुद्दीन सिद्दकी शूटिंग के लिए दून नहीं आएंगे, क्योंकि फिल्म में उनके सीन पुणे व मुंबई में शूट किए जा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours