नई दिल्लीः गुजरात चुनाव से पहले में वहां की राजनीती में हर रोज एक नया मोड़ आ रहा है. 15 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल होने वाले पाटीदार नेता निखिल सवानी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए निखिल सवानी ने कहा कि हार्दिक और मेरे बीच में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं. मैंने पाटीदार समाज के हित में काम किया, पाटीदार समाज के हित के लिए ही बीजेपी के साथ जुड़ा था.सवानी ने कहा कि बीजेपी पाटीदार नेताओं को बेवकूफ बना रही है.

पाटीदार नेता निखिल सवानी
सवानी ने कहा कि अब मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि बीजेपी पाटीदार समाज के साथ वोटबैंक की राजनीति कर रही है, पाटीदारों को खरीदने की कोशिश कर रही है. मैं बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं. पाटीदार नेता निखिल सवानी ने कहा कि बीजेपी खरीद-फरोक्त कर रही है, पाटीदारों को खरीदने में जुटी है. खरीदने के लिए करोड़ों रुपए बांटे जा रहे है.  सरकार ने जो चार मुद्दों पर निर्णय लिया था, उस आधार पर बीजेपी में शामिल हुआ था. लेकिन अब उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा है.
\
नरेंद्र पटेल एक छोटे परिवार से आते हैं, फिर भी उन्होंने 1 करोड़ रुपए ठुकरा कर समाज का साथ दिया, उसके लिए उन्हें बधाई. हार्दिक पटेल जो आंदोलन कर रहा है वो बिल्कुल सही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पाटीदार समाज को बेवकूफ बना रही है. जो भी पार्टी पाटीदारों का साथ देगी मैं उसी के साथ जाऊंगा.
अगर कांग्रेस में जाना होता तो मैं बीजेपी में नहीं जाता. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगूगा. कोशिश करेंगे कि हार्दिक पटेल के साथ राहुल गांधी के साथ मिले. उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं मिला, अगर पैसा लेना होता तो मैं डेढ़ साल पहले ही BJP में शामिल हो जाता.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours