देहरादून। आईओटीए कैरियर एकेडमी का उद्घाटन राजपुर विधायक पूर्व मंत्री खजान दास और उत्तराखंडी लोकगायक मनोज सिंह सामंत ने किया।
कैरियर एकेडमी का उद्घाटन करते विधायक खजान दास। |
आईओटीए कैरियर एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में आईआईटी जेईई, मेडिकल एनईईटी व पीएमटी, ओंलपियाड, बोर्ड एक्जाइमीनेशन की तैयारी कराता है। एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मोहन झा के अनुसार हमारे पास समर्पित शिक्षकों की बहुत अच्छी टीम है जो स्वयं भी आईटेन, निटेन व डाक्टर रह चुके हैं। प्रवेक्ष परीक्षा की तैयारी क्षेत्र में लंबे समय से देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में छात्रों का मार्गदर्शन कर चुके हैं। छात्रों को बेहतरीन पुस्तकालय, डबट क्लास, बैंक अप क्लास, सीसीटीवी निरीक्षण एवं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था के लिए कटिबद्ध है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours