केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे हैं, जिसके तहत गुरुवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट उतरने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व विधायक गणेश जोशी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जहाँ उत्तराखंड पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ़ आनर्स भी दिया गया, जिसके बाद वे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मसूरी एलबीएस अकादमी पहुंचे। यहाँ वे शुक्रवार को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियो संबोधित करेंगे। जिसके बाद दोपहर १२:४० मिनट पर वे बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे।
अपने निर्धारित समय में देरी के कारण राजनाथ सिंह सांय पांच बजकर पचपन मिनट में अकादमी परिसर पहुंचे। गृहमंत्री का मसूरी पहुंचने का कार्यक्रम हवाई मार्ग से तीन बजकर पच्चीस मिनट का था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनके कार्यक्रम में तब्दीली की गयी। जिसके बाद वह सड़क मार्ग से मसूरी पहुंचे।
गृहमंत्री रात्री नौ बजे एलबीएस अकादमी में आईएएस अधिकारियों के साथ रात्री भोज में शिरकत करेंगे। रात्री को वे कालिंदी गेस्ट हाउस में प्रवास करेंगे।
जानकारी के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को प्रात: दस से बारह बजे अकादमी के संर्पूणानंद सभागार में फेज फाइव के 85, राज्य और केंद्र के प्रिंसिपल सेक्टिरियों व फाउंडेशन कोर्स के 369 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे, दो घंटे के इस कार्यक्रम में वे अधिकारियों के सवालो का जबाब भी देंगे। उसके बाद दोपहर बारह बजकर चालीस मिनट में पोलोग्राउंड हैलीपैड से वापस बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे।
मसूरी पहुंचने से एक घंटे पूर्व गांधी चौक से देहरादून जाने वाले वाहनों को मालरोड़ की तरफ ट्रैफिक को डायर्वट किया गया। उनके दौरे को देखते हुए पुलिस व्यवस्था चाक चौबंध की गयी थी, उनकी सुरक्षा में लगभग पांच सौ चालीस जवानों की ड्यूटी लगायी गयी थी।
बता दें राजनाथ सिंह उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इन 4 दिनों में वो बाड़ाहोती और पिथौरागढ़ जनपद की सीमा वर्ती चेक पोस्टों पर भी सैनिकों से ना केवल मिलेंगे बल्कि सुरक्षा की समीक्षा भी करेंगे। गृह मंत्री भारत-चीन सीमा पर भी जाएंगे। डोकलाम में दोनों देशों के बीच तनातनी के बाद मोदी सरकार के किसी वरिष्ठ मंत्री का भारत-चीन सीमा पर यह पहला दौरा है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours