डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने साध्वी से रेप के मामले में दोषी करार दिया. राम रहीम ने यूं तो अपनी छवि एक रॉकस्टार बाबा की तरह बनाई थी, लेकिन अब उनका ये कुकर्मी चेहरा सामने आया है. खबरों की मानें, तो राम रहीम के आश्रम में रेप शब्द का भी एक कोड वर्ड था. बाबा अपनी गुफा में जिनके साथ ये अश्लील हरकत करता था, उसे बाबा की ओर से मिली 'माफी' कहा जाता था.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, पिछले कई साल में उन महिलाओं ने अपने ऊपर काफी कष्ट झेला जिनके साथ डेरा प्रमुख ने कुकर्म किया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी. जब पुलिस के सामने दोनों ने अपना बयान दर्ज करवाया तो सभी बातों का जिक्र किया.
उन्होंने बताया कि डेरा प्रमुख अपने आवास में महिलाओं के साथ रेप करता था. राम रहीम का आवास उनकी गुफा कहलाता है. बाबा के चेले रेप करने को 'बाबा की माफी' बताते थे, तो बाबा के आस-पास सिर्फ महिला अनुयायी ही हमेशा तैनात रहते थे.
कई लड़कियां तो सिर्फ इस वजह से बाबा के डेरे में रहती थी, क्योंकि उनके घरवाले राम रहीम के भक्त थे. यही कारण था कि वह डेरा नहीं छोड़ सकती है. एक साध्वी ने बताया कि जब वह राम रहीम के आवास से बाहर आईं तो उनसे कई लोगों ने पूछा कि क्या तुम्हें बाबा की माफी मिली. पहले उन्हें समझ नहीं आया, लेकिन बाद में पता लगा कि माफी का मतलब क्या होता है.
कौन हैं राम रहीम?
गुरमीत राम रहीम का जन्म 15 अगस्त, 1967 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरुसर मोडिया में जाट सिख परिवार में हुआ था. जब ये सात साल के थे तो 31 मार्च, 1974 को तत्कालीन डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह ने इन्हें नाम दिया था. 23 सितंबर, 1990 को शाह सतनाम सिंह ने गुरमीत सिंह को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.
1948 में हुई थी डेरे की स्थापना
डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना महाराज ने की थी. शाह मस्ताना महाराज के बाद डेरा की गद्दी शाह सतनाम महाराज ने संभाली. उन्होंने साल 1990 में अपने अनुयायी संत गुरमीत सिंह को गद्दी सौंप दी. इसके बाद संत गुरमीत राम का नाम संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा कर दिया गया.
काफी बड़ा है डेरा का साम्राज्य
डेरा की हरियाणा के सिरसा में लगभग 700 एकड़ खेती की जमीन है. तीन अस्पताल, एक इंटरनेशनल आई बैंक, गैस स्टेशन और मार्केट कॉम्प्लेक्स के अलावा दुनिया में करीब 250 आश्रम हैं. इसके अलावा डेरा के तमाम बैंक अकाउंट भी हैं जो अभी तक सामने नहीं आए हैं. डेरा प्रमुख के पास लग्जरी कारों का एक लंबा काफिला भी है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours