पटना, सनाउल हक़ चंंचल-
सासाराम/रोहतास/चेनारी। पिछले चौबीस घंटों से रोहतास जिले में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। कैमूर पहाड़ी पर भारी वर्षा के बाद अवसानी नदी में आए तेज उफान में एक मां अपने बेटे व दो बेटियों के साथ बह गई। चारों कैमूर पहाड़ी के नीचे बीच नदी में बनी पशुओं के रखवाली के लिए मचान पर बैठे हुए थे। कई गांव पानी से घिरे...
- पेशे से गाय चराने वाले जोखन यादव की पत्नी नागमती देवी, 11 साली की बेटी काजल, सात साल की ममता और गोद में खेल रहा एक साल का विकास लापता है।
- इनकी तलाश कैमूर की से लेकर अवसानी के सोन नदी में मिलने वाले मुहाने तक तक कर ली गई। किसी की जानकारी नहीं मिल पाई है।
- रोहतास पुलिस ने बताया कि जोखन यादव की पूरी फैमिली पशुओं की रखवाली करने के लिए नदी के बीच में बने टीले के ऊपर मचान पर बैठा था।
- इसी दौरान कैमूर पहाड़ी के ऊपर से उफान मारती हुई अवसानी नदी की धारा वहां पहुंची और पूरे परिवार को मचान के साथ बहा ले गई।
- इस दौरान आधा दर्जन दुधारू पशु भी नदी की तेज धार में बह गए हैं। उनका भी कोई अता-पता नहीं हैं।
- रोहतास थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी भी लापता हुए मां, बेटे और दोनों बेटियों की खोजबीन जारी है। गोताखारों को बुलाया गया है।
कई जगह घरों में घुसा पानी
- नदी के पानी से कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया है। वहीं खेत खलिहान डूब चुके हैं। खरीफ फसल में धान की रोपनी का काम रुका पड़ा है।
- लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। जिले के दक्षिणी उच्च कैमूर पठार वाले इलाके रोहतास ब्लॉक के बंजारी में कई घरों में पानी घुस गया है।
- जिले के निचले हिस्से उतरी भाग में खेतों में कमर तक पानी जमा होने से किसानी का काम बूरी तरह प्रभावित है।
- दिनारा, कोचस, करगहर, नोखा, संझौली, काराकाट, बिक्रमगंज, सूर्यपूरा व दावथ प्रखंडों में जल जमाव ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
- लगभग एक लाख हेक्टेयर जमीन जलमग्न है। ज्यादा क्षति काराकाट प्रखंड के उत्तरी हिस्से में दनवार इलाके की हुई है।
- दस हजार हेक्टेयर जमीन पानी से भरा पड़ा है। दिनारा प्रखंड में पांच हजार हेक्टेयर जमीन, करगहर व कोचस में दस हजार, शिवसागर में पांच हजार, नोखा व संझौली में दस हजार हेक्टेयर जमीन कांव नदी के किनारे वाले हिस्से में पानी में पूरी तरह से डूबे हैं
Post A Comment:
0 comments so far,add yours