भूषण कुमार/समस्तीपुर/दलसिंहसराय
समस्तीपुर/दलसिंहसराय:- समस्तीपुर- बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय स्टेशन के बसढिया गांव के पास स्थित 38 रेलवे गुमती के समीप सोमवार की शाम डाउन वैशाली एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गया। युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मिश्रोलिया निवासी चंदू पंडित के पुत्र संजय कुमार पंडित (35) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक संजय बसढ़िया के ललन पंडित का दामाद था जो अपने ससुराल आया हुआ था। हालांकि युवक की मौत ट्रेन से गिरकर कटने से हुई है या उसने खुदकुशी की है यह स्पष्ट नही हो सका। घटना के सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी थी। इधर घटना की सूचना के बाद बसढ़िया स्थित युवक के ससुराल में कोहराम मच गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours