पटना, सनाउल हक़ चंचल-
पटना। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 28 जुलाई से लेकर तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा की है. नक्सलियों की घोषणा के मद्देनजर स्पेशल ब्रांच के एसपी ने मुंगेर, जमुई और बांका जिले के एसपी समेत आइजी-डीआइजी को पत्र लिख कर अलर्ट जारी किया है.
स्पेशल ब्रांच के एसपी ने पत्र में क्या लिखा.....
स्पेशल ब्रांच के एसपी ने अपने पत्र में कहा है कि चार नक्सलियों का दस्ता इन तीन जिलों में शहीदी सप्ताह के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. साथ ही आगाह किया है कि शहीदी सप्ताह के दौरान पुलिस, थाना, अर्द्धसैनिक बल, गश्ती दल, सर्च अभियान में लगे सुरक्षा बल समेत कहीं भी हमला कर सकते हैं.
शहीदी सप्ताह क्यों.....
नक्सली अपने मारे गये साथियों के प्रति शहीद सप्ताह के जरिये श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान औरंगाबाद मुठभेड़ में शहीद हुए अपने चार साथियों को श्रद्धाजंलि देंगे और उन्हें याद करेंगे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours